- थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा नाबलिक का अपहरणकर्ता गिरफ्तार | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 18 सितंबर 2022

थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा नाबलिक का अपहरणकर्ता गिरफ्तार

थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा थाना

ब्रहमपुरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 304/2022 धारा 363/120 बी भादवि0 में

नामजद वांछित अभियुक्तम करन यादव पुत्र राजू यादव नि0 थापर नगर

कुम्हार मौहल्ला सोतीगंज थाना सदर बाजार जनपद मेरठ हाल पता ग्राम

रिठानी सैक्टर 4 थाना परतापुर मेरठ को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार

किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को सम्बंधित मा0न्यायालय के समक्ष पेश

किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

1. करन यादव पुत्र राजू यादव नि0 थापर नगर कुम्हार मौहल्ला सोतीगंज

थाना सदर बाजार जनपद मेरठ हाल पता ग्राम रिठानी सैक्टर 4 थाना

परतापुर मेरठ ।

आपराधिक इतिहास

मु0अ0सं0 304/2022 धारा 363/120 बी भादवि0 थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।

गिरफ्तार करने वाली टीम

1- प्रभारी निरीक्षक श्री विष्णु कौशिक थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।

2- उ0नि0 अजय शुक्ला थाना ब्रहमपरी मेरठ ।


3. है0का0 777 मागेराम थाना ब्रहमपरी मेरठ ।

4. है0का0 103 राकेश शर्मा थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।

5. का0 449 सतवीर थाना ब्रहमपरी मेरठ ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...