न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेंसी)
लखनऊः 17 सितम्बर, 2022
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आज भारत के माननीय प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल लखनऊ में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने रक्तदान शिविर में भाग लेते हुए रक्तदान भी किया।
ब्रजेश पाठक ने लोगों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि इसके माध्यम से किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। वर्तमान सरकार गरीबों,वंचितों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम हो रहे।
एक टिप्पणी भेजें