- मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 17 सितंबर 2022

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेंसी)
दिनांक: 17 सितम्बर, 2022
 लखनऊ: प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष परिवारों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराने के कार्य में तेजी लायी जाये। यह भी सुनिश्चित कर लिया जाये कि कनेक्शन के प्रतिमाह बिल की वसूली नियमित रूप से हो, ताकि प्राप्त धनराशि से मैन्टीनेन्स आदि कार्य हो सके। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों की कुछ महिलाओं को पानी की गुणवत्ता के परीक्षण के साथ प्लम्बर तथा सोलर संबंधित कार्यों का भी प्रशिक्षण करा दिया जाये, जिससे मरम्मत, लीकेज आदि समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही हो सके। उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत लम्बित एन0ओ0सी0 को आपसी समन्वय से यथाशीघ्र प्राप्त करने के प्रयास सुनिश्चित किये जायें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजनाओं हेतु विद्युत संयोजन उपलब्ध कराने के कार्य की समीक्षा कर जल्द से जल्द विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करा दिये जायें। बैठक में प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव ने योजना की अद्यतन प्रगति से अवगत कराते हुये बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 15 सितम्बर, 2022 तक 45,29,898 परिवारों को फंक्शन हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन उपलब्ध कराया जा चुका है। बुन्देलखण्ड और विंध्याचल में लक्ष्य के सापेक्ष 70 प्रतिशत परिवारों को पानी का कनेक्शन दिया जा चुका है। इसके अतिरिक्त रेलवे विभाग से 151 एन0ओ0सी0 की आवश्यकता है, जिसमें 130 एन0ओ0सी0 प्राप्त हो चुकी हैं, 20 लंबित हैं। इसी प्रकार वन विभाग से 201 एन0ओ0सी0 की आवश्यकता है, 156 प्राप्त हो चुकी हैं, 25 वन विभाग स्तर पर लम्बित हैं और 20 प्रक्रिया में हैं। एनएचएआई से 23 एन0ओ0सी0 की जरूरत है, जिसमें से 8 प्राप्त हैं, 10 लंबित हैं और 5 प्रक्रिया में हैं। लोक निर्माण विभाग से 350 एन0ओ0सी0 में से 343 प्राप्त हो चुकी हैं, 4 लम्बित हैं और 3 प्रक्रिया में हैं। उपशा से 33 में से 33 एन0ओ0सी0 प्राप्त हो चुकी हैं, एक भी प्रकरण लम्बित नहीं है। सिंचाई विभाग से 288 में 227 एन0ओ0सी0 प्राप्त हो चुकी हैं, 53 लम्बित हैं और 8 प्रक्रिया में हैं। विंध्य व बुन्देलखण्ड क्षेत्र के जनपदों में निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजनाओं हेतु 872 विद्युत संयोजन की आवश्यकता है, जिसमें से विद्युत विभाग से 798 टी0सी0 प्राप्त हुई थी, जिन्हें जमा कराया जा चुका है, विद्युत संयोजन की कार्यवाही प्रगति पर है। बैठक में जल निगम (ग्रामीण) के प्रबंध निदेशक बलकार सिंह अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...