- थाना लिसाड़ी गेट पुलिस द्वारा पुलिसकर्मी से अभद्रता करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 14 सितंबर 2022

थाना लिसाड़ी गेट पुलिस द्वारा पुलिसकर्मी से अभद्रता करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

थाना लिसाडी गेट की फैन्टम 3/1 पर तैनात

कर्मचारीगण से अभद्रता करने के सम्बन्ध में थाना लिसाड़ी गेट पर अभि0


शाहबाज बदर पुत्र बदरे आलम निवासी 131/1 भवानी नगर थाना नौचंदी

मेरठ, के विरूद्ध मु0अ0सं0 563/22 धारा 186/189/353/504 भादवि

पंजीकृत कराया गया ।

उक्त घटना में नामित अभियुक्त शाहबाज बदर पुत्र बदरे आलम

निवासी 131/1 भवानी नगर थाना नौचंदी जनपद मेरठ, को चैकिंग के दौरान

तिरंगा गेट के सामने से गिरफ्तार कर किया गया । अभियुक्त को समय से

माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-

शाहबाज बदर पुत्र बदरे आलम निवासी 131/1 भवानी नगर थाना नौचंदी

जनपद मेरठ ।

आपराधिक इतिहास का विवरणः-

मु0अ0सं0 563/22 धारा 186/189/353/504 भादवि थाना लिसाड़ी गेट

मेरठ ।

गिरफ्तार करने वाली टीम:-

1. उ0नि0 श्री सुनील कुमार थाना लिसाडी गेट मेरठ ।

2. का0 1254 गौरवकान्त थाना लिसाडी गेट मेरठ ।

3. का0 3036 जयप्रकाश थाना लिसाडी गेट मेरठ ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...