ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हमारे जीवन पर ग्रहों की स्थिति एवं चाल का सीधा असर होता है जब ग्रहों की स्थिति हमारे अनुकूल होती हैं तो हमें अच्छे परिणाम मिलते हैं और जब कुंडली में ग्रह कमजोर हों तो उसके बुरे अशुभ फल भी हमें प्राप्त होते हैं
किस ग्रह के कमजोर होने से किस तरह के परिणाम प्राप्त होते हैं और ज्योतिष में उनके निवारण के लिए क्या उपाय हैं.
*सूर्य ग्रह*
यदि कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर हो तो व्यक्ति को विभिन्न प्रकार की परेशानियों और शारीरिक रोग-दोष का सामना करना पड़ता है सूर्य के अशुभ प्रभाव से ह्रदय रोग, नेत्र रोग, धन की हानि और झूठे आरोप लगते है व मान-सम्मान में कमी आती है.
*उपाय-* रविवार को सूर्योदय के समय जल चढ़ाएं और गरीब व्यक्ति को दान करने से सूर्य का अशुभ प्रभाव कम होता है.
*चंद्र ग्रह*
यदि कुंडली में चंद्र ग्रह कमजोर हो तो व्यक्ति को मानसिक तनाव, चिन्ता, फेफड़े संबंधी रोग और धन की कमी जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
*उपाय-* चन्द्रमा के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए चांद को दूध, दही, चावल, सफेद फूल, सफेद चंदन और कपूर का दान करें.
*मंगल ग्रह*
कुंडली में मंगल के अशुभ होने पर ह्रदय रोग, कर्ज से परेशान और जमीन जायदाद संबंधी विवाद पैदा होने लगते हैं.
*उपाय-* मंगल के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए लाल कपड़े पहनकर रोज या मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करे.
*बुध ग्रह*
कुंडली में बुध की अशुभता के कारण त्वचा संबंधी विकार पैदा होने लगते है और घर परिवार में अनबन होने लगती है.
*उपाय-* बुध के प्रभाव को कम करने के लिए हरी चीजों को प्रयोग में लायें, और भगवान श्री गणेश का हर रोज या हर बुधवार को पूजन करे.
*गुरु ग्रह*
जन्म कुंडली में गुरु बृहस्पति के अशुभ होने पर अपने ही पुत्र से कष्ट मिलने लगते हैं। शरीर में मोटापा बढ़ जाता है। वहीं शिक्षा में परेशानियां आने लगती है विवाह में बाधा उत्पन्न होती है.
*उपाय-* पीला वस्त्र और पुस्तक आदि का दान गुरु ग्रह के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए करना चाहिए.
*शुक्र ग्रह*
कुंडली में शुक्र के अशुभ होने पर वैवाहिक सुख में कमी होने लगती है। व्यक्ति के जीवन में दरिद्रता का आगमन होने लगता है। उसका जीवन भौतिक सुखों के अभाव में बीतता है.
*उपाय-* मां लक्ष्मी की आराधना करें.
*शनि ग्रह*
शनि की अशुभता के चलते आगजनी, दुर्घटना, आंखों के रोग और पिता से मनमुटाव पैदा होने लगता है.
*उपाय-* तेल, सरसों, काले तिल, काला वस्त्र, जूते आदि का दान करना शुभ रहेगा.
*राहु ग्रह*
कुंडली में राहु के अशुभ होने पर सिर पर चोट लगने व मानसिक बीमारी आदि होने की संभावना रहती है.
*उपाय-* राहु के प्रभाव को कम करने के लिए किसी जरूरतमंद को कपड़े का दान करना चाहिए.
*केतु ग्रह*
केतु की अशुभता के चलते व्यक्ति को किसी से विश्वासघात का शिकार होना पड़ता है.
*उपाय-* नारियल, उड़द दाल आदि का दान करने से केतु ग्रह की शांति होती है.
एक टिप्पणी भेजें