गुरुवार, 15 सितंबर 2022


उत्तर प्रदेश:जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने डॉ. विपिन ताडा ने सिद्धपीठ श्री शांकभरी देवी पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने डॉ. विपिन ताडा ने सिद्धपीठ श्री शांकभरी देवी पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। आगामी 26 सितंबर से 10 अक्तूबर तक लगने वाले शारदीय नवरात्र मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि बड़े डीजे पर रोक रहेगी और नदी की तलहटी में दुकानें नहीं लगाई जाएंगी।मंगलवार को देवी दर्शनों को पहुंचे सहारनपुर के एक परिवार की कार सिद्धपीठ शांकभरी देवी में आई बाढ़ में बहने से महिला सीमा की मौत हो गई थी। उसकी तीन बेटियों को लोगों ने बचा लिया था। बुधवार को जिलाधिकारी और एसएसपी ने शाकंभरी देवी पहुंच कर 26 सितंबर से शारदीय नवरात्र में लगने वाले मेले के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने श्रद्धालु की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर बिंदु से जांच की
एसएसपी ने कोतवाली प्रभारी मिर्जापुर से बाढ़ सुरक्षा के लिए शाकंभरी खोल में ऊपर चौकी हटाने का कारण पूछा। उन्होंने उस चौकी को बहाल करते हुए दो पुलिसकर्मी तैनात करने के निर्देश दिए। धर्मशालाओं में भी नियमित चेकिंग अभियान चलाकर देखे कि कोई रात्रि में रुका तो नहीं है। श्रद्धालुओं द्वारा खोल में किए जाने वाले भंडारों का भी ध्यान रखे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, एसपी ग्रामीण सूरज राय, एसडीएम प्रणता ऐश्वर्या, तहसीलदार प्रकाश सिंह, सीओ मुनीश चंद्र आदि उपस्थित रहे।डीएम और एसएसपी ने मंदिर व्यवस्थापक राणा आदित्य प्रताप सिंह के साथ भी मंदिर परिसर पहुंचकर शारदीय नवरात्र मेले के बारे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध किए जाने के बारे में जानकारी ली। मंदिर से बॉर्डर के बारे में जानकारी की ताकि यूपी के बॉर्डर पर बाढ़ चौकी स्थापित कर आने वाले संभावित बाढ़ के बारे में चेतावनी जारी की जा सके। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु बेहतर किए जाने के बारे में सुझाव भी मांगे।
जिस समय डीएम और एसएसपी मां शाकंभरी देवी मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ले रहे थे, तभी अचानक पहाड़ों पर बारिश आने से शाकंभरी खोल में पानी आ गया। जिस कारण दोनों अधिकारी वहां पर एक घंटा रुके रहे।सिद्धपीठ शाकंभरी देवी मंदिर व्यवस्थापक राणा आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि शारदीय नवरात्र मेला प्रथम नवरात्र 26 सितंबर से शुरू होकर 10 अक्तूबर तक चलेगा।
एक टिप्पणी भेजें