गुरुवार, 8 सितंबर 2022
बरेली में जामा मस्जिद को उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धमकी देने वाला कोई और न हीं बल्कि मुहल्ले का मुहम्मद समद नाम का शख्स निकला।
पूछताछ में उसने बताया कि ईद मिलादुन्नबी काे निकलने वाले जुलूस के दौरान जामा मस्जिद के इमाम खुर्शीद आलम ने डीजे बजाने से रोक दिया था। जिससे नाराज होकर उसने इमाम को नहीं हटाने पर जामा मस्जिद उड़ाने और इमाम की गोली मारकर हत्या की धमकी भरा पत्र मस्जिद में चस्पा किया था।मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में गिरफ्तार आरोपित मुहम्मद समद से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि ईद मिलादुन्नबी काे निकलने वाले जुलूस के दौरान जामा मस्जिद के इमाम खुर्शीद आलम ने डीजे बजाने से रोक दिया था। कई बार कहने के बाद भी वह नहीं माने और डीजे नहीं बजाने दिया। बस यही से वह इमाम खुर्शीद आलम से नाराज था।जिसके बाद उसने इमाम को मस्जिद से किसी भी तरह हटाने का प्लान बनाना शुरू किया। साजिश के तहत वह अक्सर लोगों के बीच इमाम की बुराई कर उसे मस्जिद से हटवाने का प्रयास करता था लेकिन उसका प्लान कामयाब नहीं हो सका। जिसके बाद उसने सीधे इमाम को मस्जिद से नहीं हटाने पर मस्जिद को बम से उड़ाने और इमाम की हत्या की धमकी का लेटर चस्पा कर इमाम को हटवाने का प्रयास किया लेकिन पकड़ा गया।बुधवार को तड़के उसने मस्जिद में धमकी भरा लेटर चिपकाया था लेकिन किसी की निगाह नहीं पड़ी। दोपहर में जब लोग नमाज पढ़ने पहुंचे तो उनकी निगाह मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी वाले चस्पा लेटर पर पड़ी। जिसके बाद तो हड़कंप मच गया। पुलिस से लेकर अफसर तक परेशान हो गए और आनन-फानन में बम निरोधक दस्ता बुलाकर मस्जिद की चेकिंग कराई गई।इसके बाद मस्जिद की सुरक्षा में पुलिस तैनात करते हुए जांच शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस पड़ताल के आधार पर मुखबिर की सूचना पर मुहम्मद समद को उठाया ताे वह पहले पुलिस को बरगलाता रहा लेकिन पुलिस की सख्ती पर वह टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया। इसके बाद वह सम्मानित लोगों के साथ पुलिस से माफी मांगता रहा लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
एक टिप्पणी भेजें