शुक्रवार, 9 सितंबर 2022
सोतीगंज में लूट-चोरी के वाहनों के कटान का अवैध धंधा फिर शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं।गुरुवार रात खैर नगर में टायर खरीदने आए राजस्थान के लोग पकड़े गए तो वहीं रिश्वत लेकर कबाड़ी को छोड़ने के आरोप में सिपाही सस्पेंड हो गया। सोतीगंज में हाजी गल्ला के मोहल्ले में स्पेयर पार्ट्स के ट्रक उतरे।
मेरठ के सोतीगंज में चोरी और लूट और चोरी के अवैध वाहनों के कटान का धंधा बंद कराने का भले ही पुलिस दावा करती हो, लेकिन अभी कबाड़ी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। गुरुवार को दिल्ली से पुरानी गाड़ियों के पार्ट्स शातिर कबाड़ी हाजी गल्ला के मोहल्ले में पहुंचे। दो दुकानों में पार्ट्स रखे गए। सूचना पर सीओ सदर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। दोनों दुकानों को सील कर दिया है। पुलिस जांच करने की बात कह रही है। दिल्ली से वाहनों के पुराने पार्ट्स लाते समय दर्शाया गया कि स्क्रैप लाया गया है। इसकी सूचना एसएसपी रोहित सजवाण तक पहुंची तो उन्होंने सीओ कैंट को मामले की जांच के आदेश दिए। सीओ रुपाली राय ने बताया कि दोनों कबाड़ियों की दुकानों को फिलहाल बंद कराया गया है। उनसे सामान की खरीदारी का बिल और अन्य कागजात मांगे गए हैं। जीएसटी नंबर एवं अन्य रिकॉर्ड देखा जा रहा है। संबंधित विभागों की टीम को भी बुलाया गया है, ताकि जांच पूरी हो सकें।एसएसपी रोहित सजवाण का कहना है कि सोतीगंज में चोरी के वाहनों के पार्ट्स की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। बाहर से स्क्रैप लाकर बेचने वाले कबाड़ियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। दोनों कबाड़ियों की जांच कर सीओ से रिपोर्ट मांगी है। पुलिस ने सोतीगंज बाजार में वाहनों के कमेले पर ताला डाल दिया था। तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी के स्थानांतरण के बाद से ही सोतीगंज के कबाड़ी वाहन कटान की फिराक में जुट गए थे। कई कबाड़ियों ने दोबारा से काम शुरू करने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया था। इसकी अनुमति नहीं मिली तो अवैध ढंग से ही सामान ले आए।
लालकुर्ती पुलिस ने सोतीगंज के शातिर कबाड़ी गंज बाजार सदर निवासी दानिश पुत्र शमशुद्दीन को गिरफ्तार किया है। उस पर चोरी और लूट के वाहन काटने का आरोप है। बीते साल सदर बाजार पुलिस ने एक घर में 52 इंजन बरामद किए थे। इस मामले में दानिश पर भी मुकदमा दर्ज है। लालकुर्ती इंस्पेक्टर अतर सिंह ने बताया कि इस मामले के सभी आरोपी जेल जा चुके हैं। सिर्फ दानिश ही फरार चल रहा था। आरोपी ने फरारी दिल्ली, हरिद्वार, राजस्थान समेत कई जिलों में काटी है। पता चला है कि फरारी के दौरान भी वह अपने साथियों से वाहन कटान करा रहा था। उसने कुछ आरोपियों के नाम भी बताए हैं। इस मामले में चार्जशीट लग चुकी है। कुछ साक्ष्य और सामने आए हैं। इन्हें केस डायरी में शामिल कराया जाएगा।
वहीं लालकुर्ती पुलिस ने गुरुवार को घोसी मोहल्ला लालकुर्ती निवासी हिस्ट्रीशीटर बादल पुत्र मुन्नालाल को गिरफ्तार किया है। उस पर फड़ लगाने वालों से अवैध वसूली का आरोप है। इंस्पेक्टर लालकुर्ती ने बताया कि बादल फड़ लगाने वालों से पैसे मांग रहा था। विरोध करने वालों को धमकी भी देता था। बादल पर छेड़छाड़, अपहरण और मारपीट के भी मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर में कार्रवाई की जाएगी। लिसाड़ीगेट पुलिस ने जानलेवा हमले और बलवे के मुकदमे में वांछित समर गार्डन निवासी शबाब को गिरफ्तार किया है। वहीं चोरी के मुकदमे में वांछित कांच का पुल निवासी उवैश को भी पकड़ा है। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया का कहना है कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
सोतीगंज के कबाड़ियों से वसूली करते सिपाही सौरभ यादव की सीओ सदर और एसओजी ने पोल खोल दी। उसने 60 हजार रुपये लेकर वांटेड कबाड़ी दानिश को छोड़ दिया। जांच रिपोर्ट के बाद एसएसपी ने सिपाही को निलंबित कर उसके खिलाफ सदर बाजार थाने में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस टीम ने कबाड़ी दानिश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने वसूली करने वाले कई पुलिसकर्मियों के नाम बताए हैं। सदर पुलिस ने सोतीगंज के शातिर कबाड़ी शाकिब उर्फ गद्दू के घर से एक साल पहले 52 इंजन बरामद किए थे। इस मामले में गद्दू के साथ उसके भाई दानिश समेत कई कबाड़ियों पर गैंगस्टर का मुकदमा लिखा गया था। दानिश फरार चल रहा था। पुलिस के मुताबिक, दानिश को सदर बाजार थाने के सिपाही सौरभ यादव ने दो दिन पहले पकड़ लिया था। आरोप है कि 60 हजार रुपये रिश्वत लेकर सिपाही ने दानिश को छोड़ दिया। इसकी शिकायत एसपी क्राइम अनित कुमार के पास पहुंच गई। एसपी क्राइम ने सीओ सदर से मामले की जांच करने को कहा।
एसएसपी के निर्देश पर एसओजी और सीओ सदर रूपाली राय ने जांच की। इसमें सिपाही द्वारा पैसा लेकर दानिश को छोड़ने की पुष्टि हो गई। एसओजी ने बृहस्पतिवार को फरार दानिश को मुखबिर की सूचना पर बेगमपुल से गिरफ्तार कर लिया और लालकुर्ती पुलिस को सौंप दिया। आरोपी दानिश ने पूछताछ में सिपाही सौरभ समेत कई पुलिस वालों के नाम बताए, जो सोतीगंज से वसूली करते हैं। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि सिपाही को निलंबित कर भ्रष्टाचार का केस दर्ज कराया गया है। अन्य पुलिसकर्मियों की जांच कराई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें