- आज का राशिफल | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 17 सितंबर 2022

आज का राशिफल

 


मेष राशि

आज पारिवारिक सहयोग मिलेगा उत्साह से काम कर पाएंगे किसी की बातों में न आएं रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे नये वस्त्राभूषण पर व्यय होगा अचानक लाभ के योग हैं व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी व्यापार में वृद्धि से संतुष्टि रहेगी नौकरी में जवाबदारी बढ़ सकती है.


वृषभ राशि

निवेश करने का समय नहीं है नौकरी में मातहतों से अनबन हो सकती है, धैर्य रखें परिवार की आवश्यकताओं के लिए भागदौड़ तथा व्यय की अधिकता रहेगी वाहन व मशीनरी के प्रयोग में विशेष सावधानी की आवश्यकता है दूसरों के झगड़ों में न पड़ें कार्य की गति धीमी रहेगी चिंता तथा तनाव रहेंगे.


मिथुन राशि

सुख के साधनों पर व्यय सोच-समझकर करें निवेश करने से बचें व्यापार ठीक चलेगा आय बनी रहेगी मित्रों का सहयोग मिलेगा जोखिम व जमानत के कार्य टालें शारीरिक कष्ट संभव है व्यवसाय धीमा चलेगा नौकरी में उच्चाधिकारी की नाराजी झेलनी पड़ सकती है परिवार में मनमुटाव हो सकता है.


कर्क राशि

या‍त्रा लाभदायक रहेगी आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी वस्तुएं संभालकर रखें कोई राजकीय बाधा हो सकती है जल्दबाजी में कोई भी गलत कार्य न करें। विवाद से बचें काफी समय से अटका हुआ पैसा मिलने का योग है, प्रयास करें.


सिंह राशि

थोड़े प्रयास से ही काम सफल रहेंगे मित्रों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगीलाभ के अवसर प्राप्त होंगे किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे किसी अपरिचित की बातों में न आएं धनहानि हो सकती है.पं.संजय शास्त्री


कन्या राशि

परिवार व मित्रों के साथ समय प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा शारीरिक कष्ट संभव है, सावधान रहें निवेश शुभ रहेगा तीर्थयात्रा की योजना बन सकती है किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा व्यापार में वृद्धि के योग हैं.


तुला राशि

भागदौड़ रहेगी बोलचाल में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें पुराना रोग उभर सकता है व्यापार में अधिक ध्यान देना पड़ेगा जोखिम न उठाएं व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा बजट बिगड़ेगा दूर से शोक समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें किसी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें.


वृश्चिक राशि

आत्मविश्वास में वृद्धि होगी दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे व्यापार में लाभ होगा निवेश शुभ रहेगा संतान पक्ष से आरोग्य व अध्ययन संबंधी चिंता रहेगी दुष्टजनों से दूरी बनाए रखें। हानि संभव है भाइयों का साथ मिलेगा.


धनु राशि

जीवनसाथी पर अधिक मेहरबान होंगे। कोर्ट व कचहरी के कार्यों में अनुकूलता रहेगी लाभ में वृद्धि होगी। पारिवारिक प्रसन्नता तथा संतुष्टि रहेगी। निवेश शुभ रहेगा व्यय होगा मित्रों से मेलजोल बढ़ेगा नए संपर्क बन सकते हैं धनार्जन होगा कष्ट, भय, चिंता व तनाव का वातावरण बन सकता है.पं.संजय शास्त्री


मकर राशि

आय में वृद्धि होगी मित्रों के साथ बाहर जाने की योजना बनेगी रोजगार प्राप्ति के योग हैं परिवार व स्नेहीजनों के साथ विवाद हो सकता है शत्रुता में वृद्धि होगी अज्ञात भय रहेगा थकान महसूस होगी व्यवसाय ठीक चलेगा तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे। भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी.


कुंभ राशि

नई योजना बनेगी लोगों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी काफी समय से अटके काम पूरे होने के योग हैं भरपूर प्रयास करें आय में मनोनुकूल वृद्धि होगी पार्टनरों का सहयोग मिलेगा निवेश शुभ रहेगा यात्रा सफल रहेगी शारीरिक कष्ट हो सकता है बेचैनी रहेगी.पं.संजय शास्त्री


मीन राशि

प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी व्ययसाय लाभप्रद रहेगा कार्य पर ध्यान दें अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है पुराना रोग बाधा का कारण बन सकता है अपेक्षित कार्यों में विलंब हो सकता है चिंता तथा तनाव रहेंगे.





एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...