दिनांक 17/08/2022 को थाना मवाना पुलिस द्वारा
मुखबिर की सूचना पर मिल रोड मवाना से अभियुक्त रिजवान पुत्र मकबूल
निवासी मौ0 कल्याण सिंह कस्बा व थाना मवाना मेरठ को उसके घर से अवैध
पटाखो का निर्माण करते हुये गिरफ्तार किया तथा तलाशी में घर के अन्दर से
02 प्लास्टिक के बोरे तैयार अवैध आतिशबाजी पटाखे व 14 प्लास्टिक के बोरे
अधबने पटाखे व 02 प्लास्टिक के बोरे सफेद व काला पाऊडर व 03 प्लास्टिक
के बोरे गत्ते के छोटे डिब्बे पटाखे पैकिंग हेतु बरामद हुये । बरामद पटाखो मे से
नमूना हेतु पटाखे लेकर शेष पटाखो को उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में
फायर बिर्गेड की गाडी व नगर निगम की JCB को बुलवाकर हस्तिनापुर नहर
पुल के पास वन विभाग की खाली पडी जमीन में JCB से गड्डा खोदकर फायर
बिर्गेड की गाडी से पानी भरवाकर सभी बरामद अवैध पटाखों तथा अन्य
बरामद सामाग्री को नष्ट करवाया गया एवं अभियुक्त के विरुद्ध थाना मवाना
पर मु0अ0सं0 439/2022 धारा 9(B)1(B) विस्फोटक अधि0 पंजीकृत किया
गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर मा0
न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः
1. रिजवान पुत्र मकबूल निवासी मौ0 कल्याण सिंह राजो वाले बाग कस्बा व
थाना मवाना मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः
02 प्लास्टिक के बोरे अवैध आतिशबाजी पटाखे तैयार व 14 प्लास्टिक के बोरे
अधबने पटाखे व 02 प्लास्टिक के बोरे सफेद व काला पाऊडर व 03 प्लास्टिक
के बोरे गत्ते के छोटे डिब्बे पटाखे पैकिंग हेतु
आपराधिक इतिहासः
1. मु0अ0सं0 213/17 धारा 5/5A/9ख विस्फोटक अधिनियम थाना मवाना
मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 485/18 धारा 323/328/354/354ख/376/498ए भादवि
थाना मवाना मेरठ ।
3. मु0अ0सं0 492/20 धारा 5 विस्फोटक अधिनियम थाना मवाना मेरठ ।
4. मु0अ0सं0 439/22 धारा 9(B) 1(b) विस्फोटक अधिनियम थाना मवाना
मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः
1. उ0नि0 श्री मनोहर लाल
2. है0का0 741 घनश्याम शर्मा
3. का0 516 अनुज जावला
4. का0 3245 प्रशान्त
एक टिप्पणी भेजें