गुरुवार, 8 सितंबर 2022
मेरठ:-बेटे ने बिना बताए पिता के अकाउंट से निकाले तेतालीस लाख रूपये,अपने ही पिता को दे रहा जान से मारने की धमकी,बार-बार शिकायत करने पर भी कार्यवाही नहीं करती नौचंदी पुलिस
मेरठ|683/2 शास्त्रीनगर निवासी पिशौरी लाल कपूर अपने बड़े बेटे अनिल कपूर से अति पीडित है।बेटे अनिल कपूर ने धोखे से विश्वासघात कर बिन बताये एक्सिस बैंक लालकुर्ती से एक दिन में 20 लाख व 23 लाख रूपये कुल 43,00,000 / - तेतालीस लाख रूपये आर टी जी एस द्वारा निकाल लिए मालूम होने पर रूपये मांगे तो अभद्र भाषा बोलते अपने ही पिता पर हाथ उठाया जिसकी सूचना थाना नौचन्दी को दी गई परन्तु अनसुना कर टाल दिया मुकदमा दर्ज नहीं किया बेटे अनिल कपूर द्वारा बार - बार अपने ही पिता को मारने का प्रयास किया जा रहा है।पिशौरी लाल कपूर द्वारा समय पर थाना नौचन्दी को अवगत कराया गया परन्तु कोई सहयोग नहीं मिला थकहार पीड़ित कोर्ट की शरण गया कोर्ट द्वारा बार - बार सुनवाई के बाद कोर्ट के आदेश से थाना नौचन्दी में अनिल कपूर के विरुद्ध मुकदमा इन धाराओं 420 , 406 , 467 , 468 , 471 , 323 , 504 , 505 दिनांक 13.03.2021 को दर्ज किया गया । जिसकी जाँच एस आई रूद्र प्रताप को दी गई।
पीड़ित का कहना है कि एस . आई ने यह कहकर फाईल बन्द कर दी कि इनका पारिवारिक लेन - देन है जो कि असत्य है कोई प्रमाण तो दिखाए मुझे अब थाने पर संदेह होने लगा कि यहाँ मुझे राहत नहीं मिलेगी
अब पीड़ित ने एसएसपी महोदय को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है आपकी जानकारी के लिए बता दे की पीड़ित पूर्व में भी दो बार कप्तान साहब से मिल चुका है । परंतु पीड़ित ने कहा है कि आदेश का पालन नहीं होता । अब पीड़ित चौथी बार एसएसपी साहब से मिल रहा है। पीड़ित ने यह भी कहा है कि एसएसपी आफिस से ए.एस.पी. तथा सी.ओ. द्वारा आदेश थाना नौचन्दी को मेरे सामने दिया गया । परन्तु पालन नहीं हुआ ।
पीड़ित ने एसएसपी साहब से गुहार लगाते हुए कहा है कि कृपया मेरी स्थिति को देखते हुए निवारण कीजिएगा। ना जाने कब पीड़ित को इस उत्पीड़न से राहत मिलेगी एवं नौचंदी पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करेगी।
एक टिप्पणी भेजें