- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा यातायात प्रबन्धन में लगे कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हे आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 18 सितंबर 2022

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा यातायात प्रबन्धन में लगे कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हे आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये

आज दिनांक 18.09.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

मेरठ द्वारा यातायात प्रबन्धन में लगे कर्मचारियों की बैठक की गयी । बैठक में

सभी कर्मचारियों को ड़ियूटी के रोटेशन एवं शिफ्टिंग के बारे में जानकारी की

गयी । कर्मचारियों से यातायात को निर्वाध बनाये रखने के लिए आवश्यक

दिशा-निर्देश दिये गये । साथ ही उनसे यातायात को और अधिक सुचारू बनाये

जाने के लिए सुझाव दिये जाने को कहा गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने

सम्बोधन में कर्मचारियों को निर्धारित स्थान पर ही ड़ियूटी करने की हिदायत

दी, इस दौरान उनके द्वारा वाहन चैकिंग न किये जाने को कहा गया, चौराहों

को एवं इसके आस-पास 50 मीटर की दूरी पर कोई भी ठेल-ढकेल वाहन न


खड़ा होने देने के बारे में बताया गया तथा जो लोग ऐसा करने में सहयोग न

करे तो उनको दृढता से हटाया जाये परन्तु किसी भी दशा में धैर्य न खोये

व्यवहार मृदु रखें । इस कार्य हेतु स्थानीय थाना पुलिस की मदद लेने के लिए

भी बताया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक यातायात व क्षेत्राधिकरी

यातायात मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...