गुरुवार, 15 सितंबर 2022


रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट मामले में बयान:कहा- फोटो से छेड़छाड़ हुई, मैंने इनरवियर पहना था; पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए भेजी फोटोज
न्यूड फोटोशूट मामले में रणवीर सिंह ने पुलिस को बयान दिया है कि उनके फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है। जिस फोटो में उन्हें न्यूड दिखाया जा रहा है, असल में उस फोटो में उन्होंने इनरवियर पहना था। किसी ने फोटो मॉर्फ की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर जो 7 फोटोज पोस्ट कीं, वो अश्लील नहीं थीं और उन्होंने उसमें इनरवियर पहना हुआ था। जिस फोटो को देखकर केस किया गया है कि उसमें प्राइवेट पार्ट्स दिख रहे हैं, वो सब गलत है।
रणवीर के बयान के बाद पुलिस ने तस्वीरों को फोरेंसिक जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी में भेजा गया है, जिससे ये पता चल सके कि वाकई फोटो मॉर्फ्ड थीं या न्यूड फोटोशूट ही किया गया था। फोरेंसिक जांच में अगर ये पता चलता है कि फोटोज से छेड़छाड़ की गई है, तो रणवीर को इस केस से क्लीन चिट मिल सकती है।
न्यूड फोटोशूट केस जांच में शामिल पुलिस ऑफिसर ने कहा, 'रणवीर ने हमें फोटोशूट के दौरान ली गई सभी तस्वीरें दे दी हैं। पुलिस टीम ने उनके इंस्टाग्राम पोस्ट की भी जांच की, जिसमें शिकायत करने वाली महिला की ओर से दी गई तस्वीर नहीं है।'
रणवीर ने इसी साल 22 जुलाई को पेपर मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया था। इन तस्वीरें को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद रणवीर के खिलाफ मुंबई के एक NGO ने चेंबूर पुलिस स्टेशन में FIR कराई थी। रणवीर के खिलाफ IPC की धारा 509, 292, 293 IT एक्ट के सेक्शन 67A के तहत केस दर्ज किया गया था। IPC की धारा 292 के तहत 5 साल और धारा 293 के तहत 3 साल की सजा का प्रावधान है। वहीं, IT एक्ट 67A के तहत भी रणवीर को 5 साल की सजा हो सकती है।
रणवीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्द ही डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े के साथ नजर आने वाले हैं। ये फिल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। इसके अलावा रणवीर, आलिया भट्ट के साथ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दिखेंगे। इस फिल्म में शबाना आजमी, जया बच्चन और धर्मेंद्र लीड रोल में हैं।
एक टिप्पणी भेजें