रविवार, 18 सितंबर 2022

थाना लालकुर्ती पुलिस द्वारा फरार गैंगस्टर के विरूद्ध माननीय न्ययालय द्वारा निर्गत धारा 82 सीआरपीसी/उदघोषणा की कार्यवाही
थाना सदर बाजार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 90/22
धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट तथा मु0अ0सं0 52/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में
वांछित अभियुक्तगण जानबूझकर न तो पुलिस के समक्ष और न ही माननीय
न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर रहे है । लगातार जानबूझकर अपनी
उपस्थिति छिपा रहे है और फरार चल रहे है । मुकदमा उपरोक्त की विवेचना
थाना प्रभारी लालकुर्ती द्वारा सम्पादित की जा रही है । ऐसी स्थिति में
अभि0गण के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा जारी की गयी धारा 82
सीआरपीसी/उदघोषणा की कार्यवाही आज दिनांक 18.09.22 को मुकदमा
उपरोक्त के वांछित अभि0गण के निवास स्थान व मुख्य मुख्य चौराहो व
मौहल्लो में धारा 82 सीआरपीसी की नियमानुसार उदघोषणा की गयी ।
मु0अ0सं0 52/22 उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण का विवरणः
1. मोहसिन पुत्र शमसुददीन उर्फ कल्लू निवासी 84 गंज बाजार थाना सदर
बाजार मेरठ ।
2. साजिद पुत्र सीमीउददीन उर्फ सम्मन निवासी सोतीगंज थाना सदर बाजार
मेरठ ।
मु0अ0सं0 90/22 उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण का विवरणः
1. अबरार पुत्र हाजी इकबाल नि0 म0नं0 29 पटेल नगर थाना देहली गेट
मेरठ ।
तामील करने वाली टीमः
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अतर सिंह थाना लालकुर्ती मेरठ मय फोर्स ।
2. प्रभारी निरीक्षक श्री देव सिंह रावत थाना सदर बाजार मेरठ मय फोर्स ।
3. उ0नि0 श्री बृजेश कुमार थाना लालकुर्ती मेरठ ।
4. उ0नि0 श्री फरीद अहमद थाना लालकुर्ती मेरठ ।
5. का0 91 कुलदीप कुमार थाना लालकुर्ती मेरठ ।
6. का0 1572 पवन यादव थाना लालकुर्ती मेरठ ।
7. का0 1873 मोहित कुमार थाना लालकुर्ती मेरठ ।
8. म0का0 339 पम्मी सागर थाना लालकुर्ती मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें