थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा नेहरू रोड़, चौकी कचहरी क्षेत्र से 05 अभियुक्त 1.शाबिर पुत्र ताजुद्दीन निवासी म0नं0 136, हन्डिया मौहल्ला थाना लालकुर्ती मेरठ, 2. अभिषेक राजवंशी पुत्र स्व0 राधे मोहन निवासी म0नं0 1179/3 शास्त्री नगर थाना नौचंदी मेरठ, 3. सुनील कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी 1370, सेक्टर-3 शास्त्री नगर थाना नौचन्दी मेरठ, 4. रामकुमार पुत्र बाबूलाल निवासी 70A बांऊड्री रोड थाना लालकुर्ती मेरठ, 5. नरेश पुत्र स्व0 सोहनलाल निवासी म0नं0- 06 गली नं0- 03 गुप्ता कॉलोनी थाना टी0पी0नगर मेरठ, को सट्टे की खाई-बाडी करते हुये मय 4830/- रूपये नगद व 05 अदद पर्चा सट्टा व 05 अदद बॉल पैन के गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 369/2022 धारा-13 G. Act. पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना सिविल लाईन पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1. शाबिर पुत्र ताजुद्दीन निवासी म0नं0 136 हन्डिया मौहल्ला थाना लालकुर्ती मेरठ ।
2. अभिषेक राजवंशी पुत्र स्व0 राधे मोहन निवासी म0नं0 1179/3 शास्त्री नगर थाना नौचंदी मेरठ ।
3. सुनील कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी 1370 सेक्टर-3 शास्त्री नगर थाना नौचन्दी मेरठ ।
4. रामकुमार पुत्र बाबूलाल निवासी 70A बांऊड्री रोड थाना लालकुर्ती मेरठ ।
5. नरेश पुत्र स्व0 सोहनलाल निवासी म0नं0- 06 गली नं0- 03 गुप्ता कॉलोनी थाना टी0पी0नगर मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
4830/- रूपये नगद व 05 अदद पर्चा सट्टा व 05 अदद पैन ।
अभियुक्त अभिषेक राजवंशी, सुनील कुमार, रामकुमार उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 369/2022 धारा-13 G. Act. थाना-सिविल लाईन मेरठ ।
नरेश उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 82/2016 धारा-60/62 आब0 अधि0 व 420 भादवि थाना-सदर बाजार मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 160/2017 धारा-13 G. Act. थाना-सिविल लाईन मेरठ ।
3. मु0अ0सं0 575/2019 धारा- 13 G. Act. थाना-सिविल लाईन मेरठ ।
4. मु0अ0सं0 208/2020 धारा-188/269 भादवि थाना-सिविल लाईन मेरठ ।
5. मु0अ0सं0 369/2022 धारा-13 G. Act. थाना-सिविल लाईन मेरठ ।
शाबिर उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 040/2009 धारा-13 G. Act. थाना-लालकुर्ती मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 460/2014 धारा-13 G. Act. थाना-लालकुर्ती मेरठ ।
3. मु0अ0सं0 363/2015 धारा-13 G. Act. थाना-लालकुर्ती मेरठ ।
4. मु0अ0सं0 176/2018 धारा-13 G. Act. थाना-लालकुर्ती मेरठ
5. मु0अ0सं0 369/2022 धारा-13 G. Act. थाना-सिविल लाईन मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री विजय चौहान थाना-सिविल लाईन मेरठ ।
2. है0का0 723 मनोज कुमार थाना-सिविल लाईन मेरठ ।
3. का0 979 नितेश कुमार थाना-सिविल लाईन मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें