गुरुवार, 15 सितंबर 2022

मेरठ के लिसाड़ीगेट क्षेत्र में बुधवार शाम 3 बच्चियों की हालत बिगड़ गई। बताया गया जा रहा है कि बच्चियों को जहरीला पदार्थ या केमिकल दिया गया है। तीनों बच्ची घर में चारपाई पर बेसुध हालत में मिली। सूचना पर आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई। आनन -फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बच्चियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।मेरठ के लिसाड़ीगेट क्षेत्र में बुधवार शाम 3 बच्चियों की हालत बिगड़ गई। बताया गया जा रहा है कि बच्चियों को जहरीला पदार्थ या केमिकल दिया गया है। तीनों बच्ची घर में चारपाई पर बेसुध हालत में मिली। सूचना पर आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई। आनन -फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बच्चियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया की बच्चियों की एक महिला रिश्तेदार का यहां आना जाना रहता है। इस कारण बच्चियों का अपने पति से भी विवाद रहता है। महिला ने अपनी महिला रिश्तेदार को फंसाने के लिए यह किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पड़ोस के लोगों ने बताया की बच्चियों की महिला रिश्तेदार ओर बच्चियों के पिता के बीच भी नजदीकी संबंध हैं।सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि बच्चियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज शुरु करा दिया गया है। कुछ लोगों ने आशंका जताई है कि परिवार में कोई सदस्य है जिस पर यह संदेह है कि बच्चियों को कुछ दिया गया है। पुलिस पूरे मामले में जांच कर आगे कार्रवाई कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें