गुरुवार, 8 सितंबर 2022
सितंबर माह में पहली बार इस तरह से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगस्त के आखिरी के दस दिन और सितंबर माह के पहले सप्ताह में औसत से 60 प्रतिशत बारिश कम हुई है। जिसके कारण तापमान बढ़ा हुआ है। अगले 3 दिनों में भी मेरठ और आसपास के बारिश के आसार नहीं है।मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एम शमीम का कहना है कि सितंबर का पहला सप्ताह बीत चुका है। इस बार तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच रहा है। पिछले सालों की तुलना में इस बार अधिक उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ों पर भी बारिश के इस मौसम में कम बारिश हुई है। उत्तराखंड में पहाड़ी क्षेत्र में बर्फ और बारिश के बाद वेस्ट यूपी के जिलों में भ मौसम का असर पड़ता है।
मेरठ और आसपास के जिलों में बृहस्पतिवार को सबसे से ही धूप खिली हुई है। आसमान में कहीं-कहीं हल्के बादल भी छाए हुए हैं। इससे पहले बुधवार को भी उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग का कहना है कि एनसीआर, और आसपास के जिलों में अगले 72 घंटो में उमस भरी गर्मी रहेगी। मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, बुलन्दशहर, नोएडा और आसपास के जिलों में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। बृहस्पतिवार हवा की स्पीड 9 किमी प्रति घंटा चलने का पूर्व अनुमान है।
एक टिप्पणी भेजें