शुक्रवार, 16 सितंबर 2022

मेरठ में बृहस्पतिवार रात से ही हल्की बूंदाबांदी पड़ रही है। इससे पहले बृहस्पतिवार को दोपहर के बाद भी हल्की बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में 7 एमएम बारिश हुई। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एम शमीम ने कहा, "अगले 24 घंटे मेरठ और आसपास के जिलों में एनसीआर में ऐसा ही मौसम रहेगा।"शहर के अलावा देहात क्षेत्रों भी बारिश हो रही है। बारिश से जलभराव जैसी स्थिति नहीं है। शुक्रवार को सुबह से ही शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है। ट्रैफिक भी कम है। बच्चे भी बारिश में भीगते हुए स्कूल पहुंचे।शहर के अलावा देहात क्षेत्रों भी बारिश हो रही है। बारिश से जलभराव जैसी स्थिति नहीं है। शुक्रवार को सुबह से ही शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है। ट्रैफिक भी कम है। बच्चे भी बारिश में भीगते हुए स्कूल पहुंचे।
मौसम विभाग के अनुसार मेरठ, बुलदंशहर, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत और आसपास के जिलों में बारिश है। हवा की स्पीड 12 किमी प्रति घंटा की रहेगी। अधिकतम तापमान 35 डिग्री से घटकर 28 डिग्री पर आ पहुंचा
एक टिप्पणी भेजें