क्षेत्राधिकारी मवाना महोदय के कुशल नेतृत्व में थाना मवाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना मवाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0-521/2021 धारा धारा 147/148/307/504/506 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. विकास उर्फ छोटू पुत्र जोगेन्द्र 2. जीत उर्फ जीतू पुत्र राजवीर वाल्मिकी निवासीगण ग्राम खेडी मनिहार थाना मवाना जनपद मेरठ को ग्राम खेडी मनिहार बम्बे की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त विकास उर्फ छोटू के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा अभियुक्त जीत उर्फ जीतू उपरोक्त के कब्जे से एक अदद चाकू बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्व थाना मवाना पर विधिक कार्यवाही की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण-
1. एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
2. एक अदद नाजायज चाकू
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त विकास उर्फ छोटू पुत्र जोगेन्द्र-
1. मु0अ0सं0-521/2021 धारा 147/148/307/504/506 भादवि थाना मवाना मेरठ
2. मु0अ0सं0-429/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना मवाना मेऱठ
3. मु0अ0सं0-55/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना मवाना मेरठ
अभियुक्त जीत उर्फ जीतू पुत्र राजवीर-
1. मु0अ0सं0-521/2021 धारा 147/148/307/504/506 भादवि थाना मवाना मेरठ
2. मु0अ0सं0-430/2022 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना मवाना मेऱठ
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 श्री अवधेश कुमार थाना मवाना, मेरठ ।
2. का0 1715 सुमित कुमार थाना मवाना, मेरठ ।
3. का0 910 कुलदीप मलिक थाना मवाना, मेरठ ।
4. का0 877 प्रशान्त कुमार थाना मवाना, मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें