गुरुवार, 8 सितंबर 2022
मेरठ जिले से 29 अगस्त को लापता हुई युवती को मैनपूरी से बरामद कर लिया।पुलिस ने युवती संग प्रेमी को भी गिरफ्तार किया है।युवती के घर से जाने के बाद युवती के परिजनों ने पिता-पुत्र समेत दो लोगों पर अपहरण का केस दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि युवती अपने प्रेमी के साथ मैनपुरी में है। पुलिस कोर्ट में बयान दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई करेगी।कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के हाइवे स्थित डाबका गांव निवासी मुस्लिम समुदाय की एक युवती 29 अगस्त को लापता हो गई। युवती अपनी मां के साथ खेत में चारा लेने गई थी। अगले दिन युवती के भाई ने पिता पुत्र समेत 3 लोगों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करा दिया।
पुलिस व सर्विलांस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी। जांच पड़ताल में पुलिस को पता चला की युवती जिला मैनपुरी के भोगांव में एक युवक के साथ किराए के मकान पर रह रही है। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने मैनपुरी से पकड़ लिया।युवती ने बताया कि लगभग एक साल पहले मोबाइल पर एक मिस कॉल आई थी। मिस कॉल के बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई थी। लेकिन इसी बीच युवक का निकाह हो गया। युवक के पास काम करने वाले प्रियांशु वर्मा निवासी विजय नगर जनपद बदायूं से युवती की बात होने लगी। दोनों की दोस्ती कुछ ही दिनों में प्यार में बदल गई। युवती के पास अपना मोबाइल नहीं था। लेकिन वह पड़ोस के एक मोबाइल से चोरी छिपे प्रियांशु से बात कर लेती थी। युवती की फ्रेंड का यह मोबाइल था।
28 अगस्त को युवक बदायूं से गाड़ी लेकर मेरठ मेंं पहुंचा। जहां से अगले दिन दोनोंफरार हो गए। प्रेमी गाजियाबाद, दिल्ली एटा से होता हुआ युवती को लेकर मैनपुरी पहुंचा। जहां पर दोनों किराए के मकान पर रह रहे थे। युवती ने बताया कि मैं बीमार रहती हूं। परिवार वाले करीब दस लाख रुपये खर्च कर चुके हैं।
मां और भाई ताने देते थे कि तेरे इलाज में हम कंगाल हो गये। ताने सुनकर युवती परेशान हो गई। इसी के चलते वह अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। जबकि परिजनों ने रंजिश में दूसरे लोगों पर अपहरण का केस दर्ज कराया। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि युवती को बरामद कर लिया है। युवती अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई थी।
एक टिप्पणी भेजें