संवत 2079 आश्विन मास के कृष्णपक्ष की सप्तमी तिथि आज 17 सितंबर 2022 को ग्रहों के राजा सूर्य अपनी राशि बदलने वाले हैं आज के दिन प्रात: 7.20 बजे सूर्य स्वराशि सिंह में अपना गोचर पूरा कर बुध की राशि कन्या में प्रवेश कर चुके है.
कन्या राशि के स्वामी बुध हैं जो इसी दिन प्रात: 7.55 बजे पश्चिम में अस्त हो जाएंगे इसके बाद 24 सितंबर से शुक्र भी कन्या राशि में आ जाएगा, जिससे कन्या राशि में सूर्य, बुध और शुक्र का त्रिग्रही योग बनेगा 25 सितंबर से 27 सितंबर तक इसी राशि में चंद्र रहेगा जिससे 3 दिनों तक कन्या में चतुर्ग्रही योग भी बनेगा.
*कैसा रहेगा सूर्य का गोचर:-*
कन्या राशि में सूर्य का गोचर शुभ रहेगा सूर्य-बुध मित्र होने से मिथुन, कन्या, सिंह राशि के जातकों को विशेष उपलब्धियां प्राप्त होंगी आपके सारे कार्य सुख-चैन से संपन्न होंगे मान-सम्मान, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी सुखों की प्राप्ति होगी कार्यो को गति मिलेगी स्वास्थ्य में सुधार आएगा और आर्थिक सुगमता बनेगी
सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करेंगे और इसी के साथ इन 3 राशि वालों का अच्छा समय शुरू हो जाएगा जानते हैं इन राशि वालों के बारे में.
मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि को सूर्य गोचर का विशेष लाभ होने वाला है.
मेष राशि के जातकों को सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. रुके हुए कार्य पूरे होंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से भी ये समय आपके लिए अनुकूल है. हालांकि, छात्रों के लिए ये समय ज्यादा अच्छा नहीं है. लेकिन शत्रुओं का नाश होगा.कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपको सफलता मिलेगी. अगर विदेशी कंपनियों में नौकरी या विदेश में नागरिकता के लिए प्रयास कर रहे हैं, तो उसमें भी सफलता मिलने की संभावना नजर आ रही है.
कर्क राशि
इस राशि के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिलेगा. इस दौरान भाग्य का साथ मिलेगा. वहीं, लंबे समय से किसी बीमारी से पीड़ित लोगों को भी लाभ होगा. इस राशि के तीसरे भाव में सूर्य प्रवेश कर रहे हैं, जो कि इनके लिए किसी वरजान से कम नहीं है. सोची-समझ रणनीति इस दौरान कारगर होगी. वहीं, अदालती मामलों में फैसला आपके पक्ष में होगा. विदेशी कंपनी में नौकरी या वीजा का ट्राई कर रहे हैं, तो इस दौरान सफलता मिल सकती है. इस समय धर्म और अध्यात्म में रुचि बढ़ने की संभावना है.
वृश्चिक राशि
इन राशि के जातकों की आय में वृद्धि होगी. आय के विभिन्न स्रोत मिलेंगे. परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. बता दें कि इस राशि के एकादश भाव में सूर्य गोचर होने जा रहा है. जो कि इस राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ फलदायी है. संतान की जिम्मेदारी पूरी होगी. इस दौरान गुप्त शत्रुओं का नाश होगा. अगर सरकारी सेवा के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो ये समय अनुकूल है.
धनु राशि
इस राशि के जातकों को भी आय के नए अवसर मिलेंगे. इस दौरान धनु राशि के जातकों को व्यापार में वृद्धि मिलने की पूरी संभावना है. इससे इन्हें धन लाभ भी होगा. वहीं, मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी. कुल मिलाकर ये समय धनु राशि के जातकों के लिए भी अनुकूल रहने वाला है.
सिंह राशि
इस राशि के लिए भी सूर्य गोचर लाभदायी होगा. बता दें कि सूर्य सिंह राशि से ही कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं इस राशि के जातकों को उन्हें करियर और व्यावसायिक दोनों क्षेत्रों में बड़ी सफलता हाथ लग सकती है. बता दें कि इस राशि के दूसरे भाव में सूर्य गोचर कर रहे हैं. इस कारण अचानक से धन लाभ होने की संभावना है. वहीं, फंसा हुआ पैसा भी इस दौरान वापस मिल सकता.
*बाकी अन्य राशियों के लिए:-*
सूर्य का कन्या में गोचर सभी राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा बौद्धिक निर्णय लेने में सरलता होगी शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां प्राप्त होंगी कार्यो में तेजी आएगी अटका हुआ पैसा मिलने के योग बनेंगे
*क्या उपाय करें:-*
सूर्य के गोचर के दौरान सभी राशि के जातक नित्यप्रतिदिन उगते सूर्य को तांबे के कलश से जल का अर्घ्य दें जल में कोई लाल पुष्प कनेर या गुड़हल का डालें और साथ में एक चुटकी लाल चंदन और गुड़ डाल लें ऊं घृणि: सूर्याय नम: का जप करते हुए जल का अर्घ्य दें..
एक टिप्पणी भेजें