शनिवार, 17 सितंबर 2022

थाना नौचन्दी पुलिस व एसओजी टीम द्वारा शास्त्रीनगर मेरठ में दिनांक 14.09.2022 को दिन-दहाडे हुए हत्याकांड का फरार अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 14.09.22 को वादी की लिखित तहरीर के
आधार पर थाना नौचंदी पर मु0अ0स0 311/22 धारा 302 भादवि अपनी
पुत्रवधु द्वारा अपने पति की हत्या करवाने के सम्बन्ध पंजीकृत कराया गया ।
जिसमें पूर्व में ही एसओजी टीम व थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों
को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । मुकदमें का अन्तिम आरोपी मनीष
शर्मा पुत्र रवेन्द्र शर्मा नि0 ग्राम भटीपुरा थाना किठौर जनपद मेरठ फरार चल
रहा था। अभियुक्त मनीष शर्मा उपरोक्त को एसओजी व थाना पुलिस की संयुक्त
टीम द्वारा दिनांक 16.09.2022 को मुखबिर की सूचना पर जुर्रानपुर फाटक
थाना क्षेत्र खरखौदा से गिरफ्तार किया गया । थाना नौचंदी पुलिस द्वारा
अभियुक्त के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः
1. मनीष शर्मा पुत्र रवेन्द्र शर्मा नि0 ग्राम भटीपुरा थाना किठोर जनपद मेरठ ।
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0 311/22 धारा 302 भादवि थाना नौचंदी मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक अपराध रामवीर सिंह
2. उ0नि0 मुनेश कुमार शर्मा
3. उ0नि0 कृष्ण कुमार गौतम
4. उ0नि0 हरवीर सिंह
5. है0का0 1214 वीरपाल सिंह
6. का0 2362 सुमित शर्मा
7. एस0ओ0जी0 टीम
एक टिप्पणी भेजें