क्षेत्राधाकरी सदर देहात महोदय के कुशल निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक (यूटी)/थाना प्रभारी परीगढ़ महोदय द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 15.09.2022 को मंशा देवी मन्दिर पर यात्री शैड़ के पास से 04 अभियुक्तगण 1-मोनू त्यागी पुत्र हरीश त्यागी निवासी ग्राम खजूरी थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ, 2- जोनी त्यागी पुत्र मूलचन्द त्यागी निवासी ग्राम खजूरी थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ, 3-सुमित त्यागी पुत्र नरेश त्यागी निवासी ग्राम अल्लीपुर थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ, 4-अमित पुत्र नरेश निवासी ग्राम अल्लीपुर थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणो से पूछताछ मे थाना क्षेत्र मे ट्रासफार्मर की चोरी की घटनाओ का इकबाल किया गया है तथा अभियुक्तगणो के कब्जे से 35 लीटर ट्रासफार्मर तेल व 900/- रुपये बरामद किये गये है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1-मोनू त्यागी पुत्र हरीश त्यागी निवासी ग्राम खजूरी थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ
2-जोनी त्यागी पुत्र मूलचन्द त्यागी निवासी ग्राम खजूरी थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ,
3-सुमित त्यागी पुत्र नरेश त्यागी निवासी ग्राम अल्लीपुर थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ,
4-अमित पुत्र नरेश निवासी ग्राम अल्लीपुर थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ
गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण-
35 लीटर ट्रासफार्मर तेल व 900 रुपये
गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-
*मोनू त्यागी पुत्र हरीश त्यागी निवासी ग्राम खजूरी थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ।
अ0स0 372/22 धारा 136/137 विधुत अधिनियम थाना परी0गढ, मेरठ ।
अ0स0 351/22 धारा 136/137 विधुत अधिनियम थाना परी0गढ, मेरठ।
अ0स0 368/22 धारा 136/137 विधुत अधिनियम थाना परी0गढ, मेरठ।
अ0स0 383/22 धारा 136/137 विधुत अधिनियम थाना परी0गढ, मेरठ।
अ0स0 211/17 धारा 354ग /376/384 भादवि0 थाना रोहटा जिला मेरठ ।
अ0स0 253/18 धारा 174 ए भादवि0 थाना रोहटा जिला मेरठ ।
अ0स0 473/17 धारा 392/411 भादवि0 थाना कंकरखेड़ा, जिला मेरठ ।
अ0स0 712/17 धारा 4/25 ए0 एक्ट थाना कंकरखेड़ा, जिला मेरठ ।
जोनी त्यागी पुत्र मूलचन्द त्यागी निवासी ग्राम खजूरी थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ।
अ0स0 372/22 धारा 136/137 विधुत अधिनियम थाना परी0गढ, मेरठ ।
अ0स0 351/22 धारा 136/137 विधुत अधिनियम थाना परी0गढ, मेरठ।
अ0स0 368/22 धारा 136/137 विधुत अधिनियम थाना परी0गढ, मेरठ।
अ0स0 383/22 धारा 136/137 विधुत अधिनियम थाना परी0गढ, मेरठ।
सुमित त्यागी पुत्र नरेश त्यागी निवासी ग्राम अल्लीपुर थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ।
अ0स0 372/22 धारा 136/137 विधुत अधिनियम थाना परी0गढ, मेरठ ।
अ0स0 351/22 धारा 136/137 विधुत अधिनियम थाना परी0गढ, मेरठ।
अ0स0 368/22 धारा 136/137 विधुत अधिनियम थाना परी0गढ, मेरठ।
अ0स0 383/22 धारा 136/137 विधुत अधिनियम थाना परी0गढ, मेरठ।
अमित पुत्र नरेश निवासी ग्राम अल्लीपुर थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ ।
अ0स0 372/22 धारा 136/137 विधुत अधिनियम थाना परी0गढ, मेरठ ।
अ0स0 351/22 धारा 136/137 विधुत अधिनियम थाना परी0गढ, मेरठ।
अ0स0 368/22 धारा 136/137 विधुत अधिनियम थाना परी0गढ, मेरठ।
अ0स0 383/22 धारा 136/137 विधुत अधिनियम थाना परी0गढ, मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद थाना परीक्षितगढ़, जिला मेरठ ।
उ0नि0 रितुराज थाना परीक्षितगढ़, जिला मेरठ।
का0 2115 कपिल थाना परीक्षितगढ़, जिला मेरठ।
का0 3282 संजय थाना परीक्षितगढ़, जिला मेरठ।
का0 2780 नवीन कुमार थाना परीक्षितगढ़, जिला मेरठ।
का0 2433 मुकेश कुमार थाना परीक्षितगढ़, जिला मेरठ।
एक टिप्पणी भेजें