बुधवार, 7 सितंबर 2022
थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा 03 शातिर स्मैक तस्कर गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 912 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग 50 लाख रुपये), 02 तमंचे मय 05 जिन्दा कारतूस, नकद 1 लाख 60 हजार रुपये व पीले धातु की 01 अंगूठी, 02 कुन्डल, 01 पैंडल बरामद
जनपद मेरठ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध
मादक पदार्थ बिक्री की घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के
क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में सहायक पुलिस
अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के कुशल पर्यवेक्षण व थाना ब्रहमपुरी पुलिस व
स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मौहल्ला कबाडी बाजार
में स्मिथ गंज पत्थर वाला अहाता में अवैध स्मैक बिक्री होने की सूचना पर
दबिश दी गयी तो मौके से 03 तीन शातिर स्मैक बिक्री का अवैध धंधा करने
वाले अभियुक्तगण
1. शादाब पुत्र सलीम नि0 मौ0 कबाडी बाजार पत्थर वाला
हाता थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ जिसके कब्जे से 302 ग्राम स्मैक तथा स्मैक
ब्रिकी के 51,200 रुपये व एक तमंचा 32 बोर मय दो जिन्दा कारतूस 32 बोर
नाजायाज 2. शानू उर्फ गुलशाद पुत्र सलीम नि0 मौ0 कबाडी बाजार पत्थर
वाला हाता थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ के कब्जे से 250 ग्राम स्मैक 47,800
रुपये नगद तथा एक तमंचा 315 बोर मय दो 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर 3.
नौशाद पुत्र सलीम नि0 मौ0 कबाडी बाजार पत्थर वाला हाता थाना ब्रहमपुरी
जनपद मेरठ के कब्जे से 360 ग्राम स्मैक व 61,500 रुपये नगद, पीले धातु की
एक अंगूठी व 02 कुन्डल, एक पैंडल बरामदु हुए । अभि0गण द्वारा पूछताछ
करने पर बताया कि बरामद कुल रुपये 160000 रुपये स्मैक बिक्री के है तथा
जिनके द्वारा स्मैक खरीदने के लिये रुपये नही होते है वो अपनी ज्वैलरी गिरवी
रखकर स्मैक खरीदकर ले जाते है । अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है
जिनके विरुद्ध पूर्व में भी काफी मुकदमे दर्ज है तथा बरामदगी के आधार पर
अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यावाही जेल भेजे जा रहे है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः
(1) शादाब पुत्र सलीम नि0 मौ0 कबाडी बाजार पत्थर वाला हाता थाना
ब्रहमपुरी जनपद मेरठ ।
(2) शानू उर्फ गुलशाद पुत्र सलीम नि0 मौ0 कबाडी बाजार पत्थर वाला हाता
थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ ।
(3) नौशाद पुत्र सलीम नि0 मौ0 कबाडी बाजार पत्थर वाला हाता थाना
ब्रहमपुरी जनपद मेरठ ।
आपराधिक इतिहास
शादाब पुत्र सलीम उपरोक्त
1. मु0अ0सं0 288/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
2. मु0अ0स0 291/22 धारा 3/25 ए एक्ट थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
3. मु0अ0स0 28/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
4. मु0अ0स0 69/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
5. मु0अ0स0 317/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
6. मु0अ0स0 537/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
7. मु0अ0स0 637/18 धारा 60 आ0 अधि0 थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
शानू उर्फ गुलशाद पुत्र सलीम उपरोक्त
1. मु0अ0स0 289/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
2. मु0अ0स0 292/22 धारा 3/25 ए एक्ट थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
3. मु0अ0स0 17/18 धारा 60 आ0अधि0 थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
4. मु0अ0स0 77/18 धारा 307 भादवि थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
नौशाद पुत्र सलीम उपरोक्त
1. मु0अ0स0 290/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
2. मु0अ0स0 27/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
3. मु0अ0स0 318/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
4. मु0अ0स0 457/15 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
बरामदगी का विवरण
1. 912 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत 50 लाख रुपये
2. एक तमंचा 315 बोर मय 03 जिन्दा कार0 315 बोर
3. एक तमंचा 32 बोर मय 02 जिन्दा कार0 32 बोर
4. बिक्री के नगद 1,60,500 रुपये ।
5. पीली धातु की एक अंगूठी, एक पैंडल, एक जोडी कुंडल ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्ष श्री विष्णु कौशिक थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
2. उ0नि0 श्री वीरेन्द्रपाल सिंह थान ब्रहमपुरी मेरठ ।
3. उ0नि0 श्री विवेक कुमार थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
4. का0 1219 नीरज कुमार थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
5. हे0का0 1125 विजय कुमार स्वीट टीम जनपद मेरठ ।
6. है0का0 68 अवतार सिंह स्वीट टीम जनपद मेरठ ।
7. का0 2410 मनोज शर्मा स्वीट टीम जनपद मेरठ ।
8. का0 1249 प्रताप कुमार स्वीट टीम जनपद मेरठ ।
9. का0 2504 बबलू जावला स्वीट टीम जनपद मेरठ ।
10. का0 250 गौरव कुमार स्वीट टीम जनपद मेरठ ।
11. का0 314 गौविन्द कुमार स्वीट टीम जनपद मेरठ ।
12. का0 3031 उपेन्द्र राठी स्वीट टीम जनपद मेरठ ।
13. का0 2936 विशाल सोलंकी स्वीट टीम जनपद मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें