घटना का विवरण- दिनांक 29/30.08.2022 की रात्रि में
थाना मुंडाली क्षेत्र के ग्राम नंगलामल में अज्ञात बदमाशों द्वारा अवैध असलहों
के बल पर श्री बाबू पुत्र माशूक अली के परिवार को भयभीत कर घर में रखे
करीब 35 तोले सोने व करीब साढ़े तीन किलो चांदी के जेवर और 300000
रूपए लूटने के संबंध में वादी श्री बाबू द्वारा थाना मुंडाली पर मु0अ0सं0-
209/2022 धारा 395/342 भादवि पंजीकृत कराया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व
क्षेत्राधिकारी किठौर के कुशल निर्देशन में उपरोक्त घटना के सफल अनावरण
एवं बदमाशों की गिरफ्तारी व रूपयों की बरामदगी हेतु आज दिनांक
17.09.2022 को थानाध्यक्ष मुंडाली सुखपाल सिंह मय हमराही के पतारसी
सुरागरसी व मुखबिर खास की सूचना पर कोल पुल मन्दिर के पास से अभियुक्त
1-पुष्पेन्द्र पुत्र राजेन्द्र उर्फ सुभाष निवासी ग्राम हैदर नगर थाना कोतवाली
नगर हापुड़ जनपद हापुड़ को एक तमंचा .315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस
.315 बोर व डकैती में हिस्से में आये 3540/- रूपये व एक जोड़ी पाजेब बड़ी,
एक जोड़ी पाजेब छोटी, एक चैन सफेद धातु, एक जोड़ी गजरा सफेद धातु, 02
अंगुठी सफेद धातु तथा पीली धातु का एक कंगन व पीली धातु की 02 जोड़ी
कानों की बाली व पीली धातु का एक माथे का टीका व एक जोड़ी कानों के
कुण्डल पीली धातु व अभियुक्त 2-पीतम पुत्र राजेन्द्र उर्फ सुभाष निवासी ग्राम
हैदर नगर थाना कोतवाली नगर हापुड़ जनपद हापुड़ को एक नाजायज चाकू व
हिस्से में आये 3150/- रूपये व एक हाथों का कंगन, एक कानों की छुमकी
पीली धातु, 02 जोड़ी कानों की बाली पीली धातु, एक गले का गित्ता पीली
धातु, एक नाक की नथ पीली धातु, एक गले का ताबीज पीली धातु व 02
जोड़ी पाजेब सफेद धातु, 02 अंगूठी सफेद धातु, 02 गले के पैण्डल सफेद धातु
एवं अभियुक्त 3-नरेन्द्र पुत्र रामफल निवासी ग्राम निडोरी थाना मसूरी जिला
गाजियाबाद को एक तमंचा 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर व हिस्से
में आये 3800/- रूपये व एक तगड़ी सफेद धातु, 02 जोड़ी पायल सफेद धातु,
02 अंगूठी सफेद धातु, एक खण्डवा सफेद धातु सहित गिरफ्तार किया।
अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया कि दिनांक 29/30-08-2022
की रात्रि में नगलामल गांव में हमारे द्वारा अपने साथी अन्नू पुत्र रतिराम,
अजीत पुत्र जग्गी, वीरेन्द्र पुत्र सुखपाल, दिनेश पुत्र राजेन्द्र उर्फ सुभाष, मोन्टू
पुत्र रतिराम निवासीगण हैदरनगर थाना कोतवाली नगर हापुड़ जनपद हापुड़
व रेशू पुत्र सबोध निवासी ग्राम ढबारसी थाना मसूरी जिला गाजियाबाद व
प्रवीण पुत्र विजेन्द्र निवासी ग्राम गजरिया देहरा थाना मसूरी जिला
गाजियाबाद व भागे हुये कृष्ण उर्फ फूजा व कुलदीप उर्फ अम्मू पुत्रगण कृपाल
निवासीगण हैदरनगर थाना कोतवाली नगर हापुड़ जनपद हापुड़ के साथ
मिलकर घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें 03 लाख रुपये व सोने चाँदी
के जेवरात परिवार को बन्धक बनाकर चाकू व तमन्चो के बल डकैती डालकर
ले गये थे। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों की पहचान वादी मुकदमा व गवाह श्रीमती
इमराना से करायी गई तो वादी मुकदमा व गवाह द्वारा इन मुल्जिमों को
पहचाना गया व गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामद सोने चाँदी के आभूषणो को
भी मौके पर ही पहचानकर अपना बताया गया तथा बताया इन्हीं बदमाशो ने
अपने साथियों के साथ हमारे पूरे परिवार को कमरे में बन्द कर दिया था और
सैफों से रूपये व आभूषण लूटकर ले गये थे तथा पुष्पेन्द्र को देखकर बताया कि
यह अपने और साथियों के साथ तीन-चार बार भैंस खरीदने के लिये घर आया
था और हम भैंस के 65000/- रूपये मांगते थे और ये भैंस के कभी 30 हजार व
कभी 35 हजार रूपये लगाकर बिना भैंस खरीदे चले जाते थे। ये लोग हमारे
मकान की रैकी करने आते थे। गिरफ्तार व बरामदगी पर पीड़ित परिवार व
जन सामान्य द्वारा थाना पुलिस की भूरी भूरी प्रंशसा की गई अभियुक्तगण को
मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-
1-पुष्पेन्द्र पुत्र राजेन्द्र उर्फ सुभाष निवासी ग्राम हैदर नगर थाना कोतवाली
नगर हापुड़ जनपद हापुड़।
2- पीतम पुत्र राजेन्द्र उर्फ सुभाष निवासी हैदर नगर थाना कोतवाली नगर
हापुड़ जनपद हापुड़।
3-नरेन्द्र पुत्र रामफल निवासी निडोरी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी का विवरण-
1-अभियुक्त पुष्पेन्द्र से 3540 रुपये, एक जोडी पाजेब छोटी सफेद धातू, एक
चौन सफेद धातु, एक जोड़ी गजरा सफेद धातु, 02 अंगुठी सफेद धातु तथा
पीली धातु का एक कंगन व पीली धातु की 02 जोड़ी कानों की बाली व पीली
धातु का एक माथे का टीका व एक जोड़ी कानों के कुण्डल पीली धातु।
2- अभियुक्त पीतम से 3150/- रूपये व एक हाथों का कंगन, एक कानों की
छुमकी पीली धातु, 02 जोड़ी कानों की बाली पीली धातु, एक गले का गित्ता
पीली धातु, एक नाक की नथ पीली धातु, एक गले का ताबीज पीली धातु व
02 जोड़ी पाजेब सफेद धातु, 02 अंगूठी सफेद धातु, 02 गले के पैण्डल सफेद
धातु
3- अभियुक्त नरेन्द्र से 3800/- रूपये व एक तगड़ी सफेद धातु, 02 जोड़ी
पायल सफेद धातु, 02 अंगूठी सफेद धातु, एक खण्डवा सफेद धातु एक जोडी
कानो की झूमकी पीली धातू , एक हाथ का कंगन पीली धातू, दो जोडी कानो
की धातू पीली धातू, एक अगूठी पीली धातू
गिरफ्तार अभियुक्त पुष्पेन्द्र का अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 361/12 धारा 454/380 भादवि थाना मैडिकल मेरठ।
2. मु0अ0सं0 238/12 धारा 454/380 भादवि थाना मैडिकल मेरठ।
3. मु0अ0स0 286/20 धारा 382 भादवि थाना सिम्भावली हापुड।
4. मु0अ0स0 287/20 धारा 382 भादवि थाना सिम्भावली हापुड।
5. मु0अ0स0 138/20 धारा 380/411/457 भादवि थाना हाफिजपुर हापुड।
6. मु0अ0स0 1727/19 धारा 307 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद।
7. मु0अ0स0 1728/19 धारा 25 आयुध अधि0 थाना कविनगर गाजियाबाद।
8. मु0अ0स0 1729/19 धारा 414 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद।
9. मु0अ0स0 001/20 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना ट्रोनिका सिटी
गाजियाबाद।
10. मु0अ0स0 495/19 धारा 307/302/457 भादवि थाना थाना ट्रोनिका
सिटी गाजियाबाद।
11. मु0अ0सं0 515/19 धारा 307 थाना टोनिका सिटी गाजियाबाद।
12. मु0अ0सं0 209/22 थाना 395/342/412/34 भादवि थाना मुण्डाली
मेरठ।
13. मु0अ0सं0 218/22 धारा 3/25 ए एक्ट थाना मुण्डाली मेरठ।
गिरफ्तार अभियुक्त पीतम का अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 1/20 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद।
2. मु0अ0स0 495/19 धारा 302/307/457 भादवि थाना ट्रोनिका सिटी
गाजियाबाद।
3. मु0अ0स0 515/19 धारा 307 भादवि थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद।
4. मु0अ0सं0 209/22 थाना 395/342/412/34 भादवि थाना मुण्डाली
मेरठ।
5. मु0अ0सं0 219/22 धारा 4/25 ए एक्ट थाना मुण्डाली मेरठ।
गिरफ्तार अभियुक्त नरेन्द्र का अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 5/20 धारा 34/392/411 भादवि थाना शिम्भावली हापुड।
2. मु0अ0सं0 69/20 धारा 3/25 ए एक्ट थाना मसूरी गाजियाबाद।
3. मु0अ0सं0 803/19 धारा 342/395/412414/457 भादवि थाना मसूरी
गाजियाबाद।
4. मु0अ0सं0 209/22 थाना 395/342/412/34 भादवि थाना मुण्डाली
मेरठ।
5. मु0अ0सं0 220/22 धारा 3/25 ए एक्ट थाना मुण्डाली मेरठ।
फरार अभियुक्तगण का नाम पताः
1. अन्नू पुत्र रतिराम निवासी ग्राम हैदर नगर थाना कोतवाली नगर हापुड़
जनपद हापुड़।
2. अजीत पुत्र जग्गी निवासी ग्राम हैदर नगर थाना कोतवाली नगर हापुड़
जनपद हापुड़।
3. वीरेन्द्र पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम हैदर नगर थाना कोतवाली नगर हापुड़
जनपद हापुड़।
4. दिनेश पुत्र राजेन्द्र उर्फ सुभाष निवासी ग्राम हैदर नगर थाना कोतवाली
नगर हापुड़ जनपद हापुड़।
5. मोन्टू पुत्र रतिराम निवासीगण हैदरनगर थाना कोतवाली नगर हापुड़
जनपद हापुड़।
6. रेशू पुत्र सबोध निवासी ग्राम ढबारसी थाना मसूरी जिला गाजियाबाद।
7. प्रवीण पुत्र विजेन्द्र निवासी ग्राम गजरिया देहरा थाना मसूरी जिला
गाजियाबाद।
8. कृष्ण उर्फ फूजा निवासीगण हैदरनगर थाना कोतवाली नगर हापुड़ जनपद
हापुड़।
9. कुलदीप उर्फ अम्मू पुत्रगण कृपाल निवासी ग्राम हैदर नगर थाना कोतवाली
नगर हापुड़ हापुड़।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह
2-उ0नि0 सुभाष चन्द
3-उ0नि0 अखिलेश कुमार
4-का0 1327 मुनेश मोहन
5-का0 893 अनुज कुंमार
6-का0 1235 मोनू भाटी
7- का0 2336 विकास पवार
एक टिप्पणी भेजें