थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा दिनांक 17/09/2022 को मुखबिर
की सूचना पर अन्तर्राज्यीय बैटरी चोर गिरोह के 03 सदस्यो को गिरफ्तार किया है
जिसके कव्जे से दिल्ली से चुराई हुई 04 बैटरी बरामद की गई है । इस सम्बन्ध मे थाना
टीपीनगर पर मु0अ0स0 449/2022 धारा 411/414 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक
विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता -
1. युनुस पुत्र याकूब निवासी तोपचीवाडा थाना कोतवाली मेरठ ।
2. अकरम पुत्र शेरखाँ निवासी खिरवा थाना सरधना मेरठ ।
3. शुभम उर्फ छोटू पुत्र सुनील जैन निवासी न्यू किशनपुरा बागपत रोड थाना टी0पी0
नगर मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम :-
1. उ0नि0 प्रजन्त त्यागी थाना टीपीनगर मेरठ ।
2. है0का0 340 हरेन्द्र कुमार थाना टीपीनगर मेरठ ।
3. है0का0 700 राजकुमार थाना टीपीनगर मेरठ ।
4. का0 326 राहुल कुमार थाना टीपीनगर मेरठ ।
5. का0 2741 पौरिस पँवार थाना टीपीनगर मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें