आज दिनांक 17.09.2022 को मुखबिर खास द्वारा
सूचना प्राप्त हुयी कि थाना मवाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0-415/2022 धारा
392/411 व मु0अ0सं0-428/2022 धारा 392/411 भादवि, मु0अ0सं0-
432/2022 धारा 307 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. शादाब
उर्फ गोलू पुत्र आसमौहम्मद निवासी मौ0 मुन्नालाल मवाना मेरठ 2. समीर पुत्र
इरशाद निवासी भैंसा रोड मौ0 मुन्नालाल कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ,
जिनके पास अवैध अस्लाह भी है तथा वे आज पुनः किसी घटना को अन्जाम
देने की फिराक में भैंसा रोड बम्बे की पुलिया के पास खडे है। इस सूचना से
उच्चाधिकारीगण को अवगत कराया गया तथा थाना मवाना पुलिस मुखबिर के
बताये अनुसार उक्त स्थान पर पहुंचे तथा गाडी की खिडकी खोलने लगे तो उक्त
लडकों द्वारा पुलिस को देखकर तुरन्त अपने हाथ मे लिये तमंचो से पुलिस पार्टी
पर जान से मारने की नियत फायर किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा आवश्यक
बल प्रयोग करते हुए अभियुक्त समीर उपरोक्त गिरफ्तार किया गया तथा दूसरा
अभियुक्त शादाब उर्फ गोलू उपरोक्त मौके का फायदा उठाकर भागने मे सफल
रहा। पकडे गये अभियुक्त के कब्जे से एक तंमचा 315 बोर व तमंचे में फंसा एक
खोखा कारतूस 315 बोर तथा एक जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं 3800/- रुपये
सम्बन्धित मु0अ0सं0-428/2022 धारा 392 भादवि बरामद हुये। अभियुक्त के
विरुद्ध थाना मवाना पर मु0अ0सं0-437/2022 धारा 307 भादवि, मु0अ0सं0
438/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः
1. समीर पुत्र इरशाद निवासी भैंसा रोड मौ0 मुन्नालाल कस्बा व थाना मवाना
जनपद मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः
1. 01 तमंचा 315 बोर, 01 खोखा व जिन्दा कारतूस 315 बोर
2. 3800/- रुपये
आपराधिक इतिहासः अभियुक्त समीर पुत्र इरशादः
1. मु0अ0सं0 177/2020 धारा 188/269/270 भदावि व 3 महामारी
अधिनियम ।
2. मु0अ0सं0 527/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना मवाना मेरठ ।
3. मु0अ0सं0 568/2021 धारा 307/323/341/504 भादवि थाना मवाना ।
4. मु0अ0सं0 14/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम मवाना मेरठ ।
5. मु0अ0सं0 415/2022 धारा 392 भादवि थाना मवाना मेरठ ।
6. मु0अ0सं0 428/2022 धारा 392/911 भादवि थाना मवाना मेरठ ।
7. मु0अ0सं0 432/2022 धारा 307 भादवि थाना मवाना मेरठ ।
8. मु0अ0सं0 437/2022 धारा 307 भादवि थाना मवाना मेरठ ।
9. मु0अ0सं0 438/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना मवाना मेरठ ।
फरार अभियुक्त का नामः
शादाब उर्फ गोलू पुत्र आस मौहम्मद निवासी डाकखाने वाली गली मौ0
मुन्नालाल कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ ।
अभियुक्त शादाब उर्फ गोलूः
1. मु0अ0सं0 562/2019 धारा 379/411 भादवि थाना मवाना मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 121/2016 धारा 307/394 भादवि थाना मवाना मेरठ ।
3. मु0अ0सं0 568/2021 धारा 307/323/341 भादवि मवाना मेरठ ।
4. मु0अ0सं0 44/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम मवाना मेरठ ।
5. मु0अ0सं0 415/2022 धारा 392 भादवि थाना मवाना मेरठ ।
6. मु0अ0सं0 428/2022 धारा 392 भादवि थाना मवाना मेरठ ।
7. मु0अ0सं0 432/2022 धारा 307 भादवि थाना मवाना मेरठ ।
8. मु0अ0सं0 437/2022 धारा 307 भादवि थाना मवाना मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः
1. उ0नि0 श्री अवधेश कुमार थाना मवाना मेऱठ ।
2. उ0नि0 श्री सतेन्द्र कुमार सिंह थाना मवाना मेऱठ ।
3. उ0नि0 श्री महेन्द्र सिंह खोलिया थाना मवाना मेरठ ।
4. है0का0 741 घनश्याम शर्मा थाना मवाना जनपद मेरठ ।
5. का0 877 प्रशान्त कुमार थाना मवाना जनपद मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें