बुधवार, 7 सितंबर 2022
कुख्यात अपराधी बदन सिह बद्दो गैंग के सदस्य डिपिन सूरी पुत्र गोपाल सूरी निवासी- फ्लैट न0 1001 ए सुपरटैक पामग्रीन थाना ब्रह्मपुरी मेरठ की अवैध रुप से अर्जित की गयी सम्पत्ति लगभग 1.25 करोड (एक फ्लैट) जब्त
जनपद मेरठ में अपराधियो पर अंकुश लगाने तथा अपराधियो के विरुध्द कठोर
दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा लगातार अभियान
चलाया जा रहा है तथा कुख्यात अपराधियो द्वारा अपराध कारित कर अवैध रुप से अर्जित
सम्पत्तियो हेतु कार्यवाही कराई जा रही है ।
थाना ब्रह्मपुरी मेरठ पर पंजीकृत मु0अ0स0 740/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट की
विवेचना हस्व आदेश सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपुरी मेरठ के
आदेशानुसार थाना प्रभारी परतापुर के सुपुर्द की गयी विवेचना के दौरान कुख्यात
अपराधी बदन सिह बद्दो गैंग के सदस्य डिपिन सूरी पुत्र गोपाल सूरी निवासी-फ्लैट न0
1001ए सुपरटैक पामग्रीन थाना ब्रह्मपुरी मेरठ की अवैध रुप से अर्जित की गयी सम्पत्ति
लगभग 1.25 करोड (एक फ्लैट) की सम्पत्ति की जानकारी कर अवैध सम्पत्तियो को
चिन्हित किया गया । जिला अधिकारी मेरठ के आदेशानुसार वाद स0
D202211520006255 व आदेश पत्रांक संख्या 2565/रीडर/जि0म0/2022 दिनांक
02.09.22 के अनुपालन मे दिनांक 07.09.22 को प्रशासक सहायक पुलिस अधीक्षक /
क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपुरी के निर्देशन मे संयुक्त टीम थाना ब्रह्मपुरी व थाना परतापुर मय फोर्स
की उपस्थित में पामग्रीन कालोनी स्थित फ्लैट न0 1001 ए सुपरटैक की जब्तीकरण की
कार्यवाही धारा 14(1) के अन्तर्गत की गयी । फ्लैट को सील लगाकर गेट पर बोर्ड
लगवाया गया । अलाउंस मेन्ट कराकर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी । इसकी देखरेख
व निगरानी के लिए प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मपुरी को अवगत कराया गया ।
अपराधिक इतिहास अभियुक्त डिपिन सूरी
1. मु0अ0स0181/15 धारा 356/504/506 भादवि थाना परतापुर मेरठ ।
2. मु0अ0स0 747/18 धारा 307/504 भादवि थाना टी0पी0 नगर मेरठ ।
3. मु0अ0स0 748/18 धारा 27/30 आर्म्स एक्ट थाना टी0पी0 नगर मेरठ ।
4.
मु0अ0स0197/19धारा201/221/222/223/224/225/120बी/420/467/468/471/4
72 भादवि थाना ब्रह्मपुरी मेरठ ।
5. मु0अ0स0 740/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना ब्रह्मपुरी मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें