बुधवार, 9 फ़रवरी 2022
![](http://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgTIAi-fQY6b4Vv2knVmCnFeMuKyoldBcXDY9Urrp0VeIy6ufVKZVndP6xL1cRDtLVK9kY0sl2EVAnPy3SWO5725BncYyWSN5QWy4nKq5Ijs7KKnrsOQFL1ta8LGUf2mw/s220/WhatsApp+Image+2020-12-26+at+15.23.48.jpeg)
हिजाब पहनकर 'अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगाने वाली मुस्कान को पांच लाख रुपये इनाम देगी जमीयत उलेमा ए हिन्द
कर्नाटक के कालेज में हिजाब पहनने को लेकर छिड़ी बहस के बीच जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने अल्लाह हू अकबर का नारा लगाने वाली छात्रा मुस्कान खान को बधाई देते हुए पांच लाख रुपये का नकद इनाम देने का ऐलान किया है।कर्नाटक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ युवक भगवा पटका पहनकर जयश्रीराम के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। इसके विरोध में बुर्का पहने मुस्कान खान अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने लगती है।
दोनों ओर से नारों का सिलसिला चलता रहता है। बताया जाता है कि मुस्कान कर्नाटक के महात्मा गांधी कॉलेज उडुपी की छात्रा है। वह कालेज में हिजाब की पाबंदी लगा दिए जाने के बाद भी हिजाब पहनकर कालेज जा रही है।जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने मुस्कान को पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
एक टिप्पणी भेजें