जनपद मेरठ में, थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा थाना सरूरपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 - 241/21 धारा 147/332/353/386/504 भादवि व 7 क्रि0ला0 एक्ट में वांछित अभियुक्त दिनेश उर्फ जग्गा पुत्र इश्वर निवासी कस्बा करनावल थाना सरूरपुर मेरठ हाल पता म0न0 6/23 सुचेतापुरी वार्ड न0-20 मोदीनगर गाजियाबाद कोउ0नि0 विनीत कुमार द्वारा मय हमराह कां0 860 विकास के थाना हाजा से रवाना होकर जनपद गाजियाबाद में थाना मोदीनगर की चौकी गोविन्दपुरी से उ0नि0 श्री जगपाल मय हमराह को साथ लेकर अभि0 दिनेश उर्फ जग्गा पुत्र ईश्वर निवासी कस्बा करनावल थाना सरूरपुर मेरठ हाल पता म0न0 6/23 सुचेतापुरी वार्ड न0-20 मोदीनगर गाजियाबाद के घर से दिनांक 06.02.2022 को समय – 15.45 बजे गिरफ्तार किया गया । अभि0 को समय से मान्य न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
एक टिप्पणी भेजें