जनपद मेरठ में, थाना सदर बाजार मेरठ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अल्लू पुत्र पप्पू निवासी लिसाडी रोड समर गार्डन मिलन पैलेस के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ को दिनांक 06.02.2022 को समय 21.10 बजे जी0टी0वी0 तिराहा से एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज के व अभियुक्त आमिर पुत्र अली मोहम्मद निवासी रसीद नगर लिसाडी रोड थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ स्थाई पता मुरादनगर पठान मौहल्ला थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद को एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के नामः-
1. अल्लू पुत्र पप्पू निवासी लिसाडी रोड समर गार्डन मिलन पैलेस के पास थाना
लिसाडी गेट मेरठ ।
2. आमिर पुत्र अली मोहम्मद निवासी रसीद नगर लिसाडी रोड थाना लिसाडीगेट जनपद
मेरठ स्थाई पता मुरादनगर पठान मौहल्ला थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद।
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 18/2022 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम बनाम अल्लू पुत्र पप्पू निवासी
लिसाडी रोड समर गार्डन मिलन पैलेस के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ।
2. मु0अ0सं0 19/2022 धारा 4/25 आयुद्ध अधिनियम बनाम आमिर पुत्र अली मोहम्मद
निवासी रसीद नगर लिसाडी रोड थाना लिसाडीगेट जनपद मेरठ स्थाई पता मुरादनगर पठान
मौहल्ला थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 श्री आरिफ अली।
2. हे0का0 284 रविन्द्र सिह ।
3. का0 1665 सन्नीपाल ।
एक टिप्पणी भेजें