आज दिनांक 01.02.2022 को थाना सरधना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना सरधना पर पंजीकृत मु0अ0स0 0462/2021 धारा 452,376(3)भादवि व 3/4(2) पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त शहजाद पुत्र शमशाद निवासी ग्राम भोपा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर को आज दिनाँक 01/02/2022 को समय सुबह 05.00 बजे नानू पुल थाना सरधना मेरठ से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त शहजाद उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार
अभियुक्त:-*
शहजाद पुत्र शमशाद
निवासी ग्राम भोपा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर ।
*आपराधिक इतिहास:-*
1. मु0अ0स0
0462/2021
धारा 452,376(3)
भादवि
व 3/4(2)
पोक्सो
एक्ट थाना सरधना जिला मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 422/18 धारा 135 वि0अधि0 थाना भोपा
जिला मुजफ्फरनगर ।
गिरफ्तार करने वाली
टीम:-
1. व0उ0नि0 श्री बिनोद
कुमार थाना सरधना मेरठ ।
2. हे0का0 मेरठ336 दीपपाल थाना
सरधना मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें