बुधवार, 9 फ़रवरी 2022
मलयाली एक्टर दिलीप और एक कुछ अन्य आरोपियों को केरल हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी है। दरअसल उनके ऊपर साल 2017 में एक एक्ट्रेस पर हमला करने का मामला दर्ज किया गया था। जस्टिस पी गोपीनाथ की सिंगल बेंच ने अपने आदेश में कहा, "जांच में सहयोग नहीं करने की आशंकाओं को कुछ खास शर्तों के जरिए दूर किया जा सकता है।
अगर आरोपी जमानत की शर्तों का उल्लंघन करते हैं तो जांच एजेंसी कोर्ट का रुख कर सकती हैं।" बता दें केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिलीप और 5 अन्य लोगों के खिलाफ 9 जनवरी को जांच अधिकारियों को कथित तौर पर धमकाने का मामला दर्ज किया था। ये अधिकारी 2017 में एक ऐक्ट्रेस पर हुए हमले की जांच कर रहे हैं। इस एफआईआर में ऐक्टर दिलीप को पहला आरोपी बनाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें