बुधवार, 9 फ़रवरी 2022
अकराबाद क्षेत्र में अकराबाद पिलखना के बीच निकल रहे बंबा में मंगलवार को एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।कस्बा पिलखना से अकराबाद को आने वाली रोड पर बंबा के आसपास कुछ किसान अपने खेतों में काम कर रहे थे। इसी दौरान किसानों ने देखा कि बंबा में एक महिला का शव उल्टा पड़ा हुआ है। बंबा में पड़े शव को देख कर लोगों में दहशत फैल गई तथा शव की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को बंबा से बाहर निकाल कर देखा तथा आसपास के लोगों से उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की परंतु शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं फील्ड यूनिट की फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कुछ साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए हैं।पिलखना चौकी इंचार्ज राहुल चौधरी ने बताया है कि मृतक महिला नग्न अवस्था में पानी में पड़ी थी। उसके दाहिने हाथ पर मुस्कान और शिफाजी नाम लिखे हुए हैं। पुलिस ने शिनाख्त ना होने पर महिला के शव को कब्जे में लेकर अलीगढ़ पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
एक टिप्पणी भेजें