- भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र: किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली व मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने का किया वादा | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र: किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली व मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने का किया वादा

 


गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यूपी चुनाव के लिए लोक कल्याण संकल्प पत्र और नया प्रचार गीत जारी कर दिया है। भाजपा ने यूपी में सत्ता में आने पर किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली और कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने का वादा किया है। विद्यार्थियों को दो करोड़ टैबलेट व लैपटॉप वितरित किया जाएगा। भाजपा ने लता मंगेशकर की स्मृति में आर्ट्स अकादमी स्थापित करने की घोषणा भी की है।भाजपा ने यूपी में सत्ता में आने पर किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली और कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने का वादा किया है। भाजपा ने लता मंगेशकर की स्मृति में आर्ट्स अकादमी स्थापित करने की घोषणा भी की है। लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में भाजपा ने प्रदेश के हर जिले में आधुनिक विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं से युक्त मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जाने का वादा किया। प्रदेश के सभी नागरिकों को सरकारी सेवाएं एक निश्चित समय में प्राप्त हों, इसकी गारंटी देने वाला कानून लाया जाएगा।लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में वादा किया गया है कि अयोध्या में श्रीराम से संबंधित संस्कृति, शास्त्रों एवं धार्मिक तथ्यों पर शोध के लिए रामायण विश्वविद्यालय को स्थापित किया जाएगा। संकल्प पत्र में बहन-बेटियों से लव जिहाद करने वालों को कम से कम 10 साल की सजा और एक लाख रुपये के जुर्माना लगाने का कानून बनाने का वादा किया जिससे इस कुकृत्य को करने से पहले कोई भी हजार बार सोचे। संकल्प पत्र में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को प्रदेश में एक नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने का वादा किया गया है।प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 2017 में भाजपा ने जो कहा वो करके दिखाया है। 2017 से पहले बसपा, सपा और कांग्रेस के भाई भतीजावाद की सरकार में प्रदेश पिछड़ गया था। योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश की छवि को बदलकर फिर से विकास की रफ्तार पकड़ी है। कानून व्यवस्था का राज कायम किया है। आज फिर संकल्प पत्र लेकर आये है, फिर पांच साल जनता की सेवा करेंगे।

 भाजपा के संकल्प पत्र के प्रमुख बिंदु: 

किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी।

कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लक्ष्मी बाई योजना के अंतर्गत मुफ्त स्कूटी वितरित की जाएगी।

छात्रों को दो करोड़ टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे।

60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सौगात।

निराश्रित महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को 1500 रुपये की पेंशन।

गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान।

उज्ज्वला योजना के अंतर्गत होली और दीवाली पर 1-1 मुफ़्त सिलेंडर।

प्राथमिक स्कूलों में टेबल बेंच की व्यवस्था की जाएगी।

हर मण्डल में कम से कम एक विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा।

हर परिवार को कम से कम एक रोज़गार प्रदान करेंगे।

एम्बुलेंस और एमबीबीएस की सीटों को दोगुना करेंगे।

लव जिहाद रोकने के लिए 10 साल की सज़ा और 1 लाख का जुर्माने का प्रावधान।

मां अन्नपूर्णा कैंटीन बनाकर ग़रीबों को सस्ता खाना देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...