थाना कोतवाली मेरठ दिनांक 01.02.2022 को अभियुक्त समीर पुत्र आसमौहम्मद निवासी म0न0 74 कसाई वाली गली महमूदनगर थाना कोतवाली मेरठ सम्बन्धित मु0अ0स0 194/2021 धारा 457/380/411 भादवि मे पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर अभियुक्त की निशा देही पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित 25 हजार रुपये नगद बरामद कराये अभि0 को बाद बरामदगी के सम्बंधित माननीय न्यायालय मे पेश कर जिला कारागार मे दाखिल किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
समीर पुत्र आसमौहम्मद
निवासी म0न0 74 कसाई वाली गली महमुदनगर थाना कोतवाली मेरठ ।
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0स0 194/2021
धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली मेरठ ।
मु0अ0सं0 193/21 धारा
379,511 भादवि थाना कोतवाली मेरठ ।
बरामदगी टीमः-
1.उ0नि0 श्री
बीरेन्द्रपाल सिंह थाना कोतवाली मेरठ ।
2.है0का0 428 संजय
कुमार थाना कोतवाली मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें