जनपद मेरठ में, दिनांक 07/02/2022 को थाना भावनपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम मानपुर के बाहर जंगल से एक नफर अभियुक्त विकास पुत्र जगवीर निवासी ग्राम मानपुर थाना भावनपुर मेरठ को 35 लीटर अपमिश्रित शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया।जिसके सम्बन्ध मे थाना भावनपुर पर मु0अ0स0-57/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम व धारा 272/273 IPC पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार
अभियुक्त का विवरणः-
1.विकास
पुत्र जगवीर निवासी ग्राम मानपुर थाना भावनपुर मेरठ ।
बरामदगी
का विवरणः-
35
लीटर अपमिश्रित शराब व शराब बनाने के उपकरण ।
अपराधिक
इतिहासः-
1.मु0अ0स0-
57/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम व धारा 272 273
IPC
गिरफ्तार
करने वाली टीम
1.प्रभारी
निरीक्षक नीरज मलिक
|
2.
उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार
3.
है0का0 1278 धीरज
4.
का0 2634 मानवेन्द्र
5.
का0 2281 कन्हैया लाल
एक टिप्पणी भेजें