दिनांक 31.01.2022 को थाना लिसाडीगेट मेरठ पुलिसद्वारामुखबिर की सूचना पर शिव मन्दिर के पास फतेहउल्लापुर से एक अभियुक्त छुट्टन उर्फ सलीम पुत्र जमील उर्फ जमीलू निवासी गली नं0 6 शाहजहां कालोनी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुध्द थाना लिसाडीगेट पर मु0अ0 सं0 072/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार
अभियुक्त:-*
छुट्टन उर्फ सलीम
पुत्र जमील उर्फ जमीलू निवासी गली नं0 6 शाहजहां कालोनी थाना
लिसाड़ी गेट मेरठ ।
*अभियुक्त का
आपराधिक इतिहासः-*
मु0अ0 सं0
072/2022
धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
थाना लिसाडी गेट मेरठ।
*बरामदगी का
विवरणः-*
एक अदद अवैध तमंचा मय
जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
गिरफ्तारी करने वाली
टीमः
उ0नि0 श्री प्रदीप
कुमार
का0 1259 लखपत
एक टिप्पणी भेजें