दिनांक 01/02/2022 थाना भावनपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दौराने चैकिग शाहकुलीपुर बिजली घर के पास से एक नफर अभियुक्त रहीस पुत्र फकीरा निवासी ग्राम कायस्त बढ्ढाथाना किठौर जिला मेरठ को मय एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार किया गया । जिस सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0- 43/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार
अभियुक्त का विवरण:-*
रहीस पुत्र फकीरा
निवासी ग्राम कायस्त बढढा थाना किठौर जिला मेरठ ।
*बरामदगीः-*
1.एक अदद तंमचा
315 बोर मय 02 जिन्दा
कारतूस ।
*अपराधिक
इतिहास:-*
मु0अ0स0 43/2022 धारा 3/25 A
Act थाना
भावनपुर जनपद मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली
टीम:-
1.प्रभारी
निरीक्षक नीरज मलिक
2.उ0नि0 श्री
हिमांशु कुमार
3.उ0नि0 निर्दोष
कुमार
4.है0का0 1278 धीरज सिंह
एक टिप्पणी भेजें