- थाना परीक्षितगढ़ पुलिस द्वारा दिनदहाडे हुयी लूट का खुलासा,शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट का मोबाइल व एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूसबरामद | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

थाना परीक्षितगढ़ पुलिस द्वारा दिनदहाडे हुयी लूट का खुलासा,शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट का मोबाइल व एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूसबरामद


दिनांक 08.02.2022 को थाना परीक्षितगढ़ पुलिस टीम द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की संवेदनशीलता को देखते हुये चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा के मु0अ00 480/21 धारा 392 भादवि0 को कारित करने वाले लुटेरे आयुष उर्फ राहुल पुत्र सुशील कुमार उर्फ निर्दोष कुमार निवासी नागौरी थाना फलावदा जिला मेरठ हाल पता नालन्दा कालोनी मकान नं0 846 मवाना कस्बा व थाना मवाना मेरठ को जंगल मवाना स्टैण्ड कस्बा व थाना परी0गढ़ से मय एक अदद तमंचा 315 मय 01 जिन्दा कार0 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से मु0अ00 480/21 में लूट गया मोबाइल रेड मी नोट 5 प्रो सफेद रंग जिसका आईएमईआई नं0 867194032678149 बरामद किया गया । बरामद तमंचा के सम्बंध में थाना परीक्षितगढ़ पर मु0अ00 45/22 धारा 3/25 ए एक्ट पंजीकृत किया गया ।

 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः

1.      आयुष उर्फ राहुल पुत्र सुशील कुमार उर्फ निर्दोष कुमार निवासी नागौरी थाना फलावदा जिला मेरठ हाल पता नालन्दा कालोनी मकान नं0 846 मवाना कस्बा व थाना मवाना मेरठ ।

 

बरामदगी का विवरण

1.लूटा गया मोबाइल रेड मी नोट 5 प्रो सफेद रंग जिसका आईएमईआई नं0 867194032678149

2.एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस ।

3.घटना में प्रयुक्त एक अदद मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट स्पैलण्डर प्लस जिसका चैसिस नम्बर MBLHAW124MHM02498 व इंजन नम्बर HA11EDMHM35597

 

 

आपराधिक इतिहास

1.मु0अ00 126/2019 धारा 392 भादवि थाना हस्तिनापुर, मेरठ ।

2. मु0अ00 171/2019 धारा 395/412 भादवि थाना हस्तिनापुर,मेरठ ।

3.मु0अ00 175/2019 धारा 307 भादवि(पुलिस मुठभेड) थाना हस्तिनापुर मेरठ ।

4. मु0अ00 138/2019 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली,मेरठ ।

5.मु0अ00 222/2021 धारा 392/506 भादवि थाना मवाना,मेरठ ।

6. मु0अ00 221/2021 धारा 392 भादवि थाना मवाना,मेरठ ।

7.मु0अ00 227/2021 धारा 3/25 ए एक्ट थाना मवाना,मेरठ ।

8. मु0अ00 563/2020 धारा 392 भादवि थाना मवाना,मेरठ ।

9. मु0अ00 454/2020 धारा 392 भादवि थाना मवाना,मेरठ ।

10. मु0अ00 247/2018 धारा 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट व 307/504/506 भादवि थाना मवाना,मेरठ ।

11. मु0अ00 651/2020 धारा 392 भादवि थाना खरखौदा, मेरठ ।

12. मु0अ00 563/2020 धारा 307 भादवि थाना खरखौदा,मेरठ ।

13. मु0अ00 654/2020 धारा 414/420/482 भादवि थाना खरखौदा,मेरठ ।

14. मु0अ00 655/2020 धारा 3/25 ए एक्ट थाना खरखौदा,मेरठ ।

15. मु0अ00 39/2019 धारा 380/457 भादवि,थाना फलावदा,मेरठ ।

16. मु0अ00 677/2019 धारा 392 भादवि, थाना ब्रहमपुरी,मेरठ ।

17. मु0अ00 480/21 धारा 392/411 भादवि0 थाना परीक्षितगढ़ मेरठ ।

18. मु0अ00 45/22 धारा 3/250एक्ट थाना परीक्षितगढ़ मेरठ ।

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1.0नि0 श्री सुरेश बाबू थाना परी0गढ़ मेरठ ।

2.0नि0 श्री मौ0 शाकिर थाना परी0गढ़ मेरठ ।

3.का0 2428 परमजीत सिह थाना परी0गढ़ मेरठ

4.का0 2359 रवि यादव थाना परी0गढ़ मेरठ ।

5.का0 774 राजकुमार थाना परी0गढ़ मेरठ ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...