विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार-प्रसार का शोर मंगलवार शाम छह बजे थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी डोर-डोर जनसंपर्क ही कर सकेंगे। 10 फरवरी को प्रस्तावित मतदान के लिए बुधवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी। पहली बार नुमाइश मैदान की जगह धनीपुर मंडी से पोलिंग पार्टियाें को रवाना किया जाएगा। प्रशासन ने मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले में कुल 27.64 लाख मतदाता इस बार अपने अधिकार का प्रयेाग करेंगे।जिले में कुल सात विधानसभा सीट हैं। इनमें खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, शहर व इगलास शामिल हैं। चुनाव आयोग ने जिले की सभी सीटों पर पहले चरण के तहत 10 फरवरी को मतदान प्रस्ताव किया है। 14 जनवरी को इसके लिए अधिसचूना जारी हुई थी। 21 तक नामांकन हुए। इसके बाद 24 को जांच व 27 जनवर को नाम वापसी हुई। इसी दिन चुनाव चिह्नों का आवंटन कर दिया है। इसके बाद सभी प्रत्याशियों ने जिले में प्रचार-प्रसार शुरू किया। अब मंगलवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि चुनाव प्रचार पर रोक के बाद प्रत्याशी केवल घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार जिले में कुल 27.64 लाख मतदाता करेंगे। इनमें 14,72,833 पुरूष व 12,91,930 महिला मतदाता शामिल हैं।
जिले की कुल विधानसभा, सात
कुल प्रत्याशी, 60
कुल मतदाता, 2764934
पुरुष मतदाता, 1472833
महिला मतदाता, 1291930
अन्य, 171
कुल मतदान केंद्र, 1629
कुल मतदेय स्थल, 3117
एक टिप्पणी भेजें