- उत्तर प्रदेश चुनाव 2022: पहले चरण के लिए प्रचार थमा, सवा दो करोड़ मतदाता तय करेंगे सवा छह सौ प्रत्याशियों का भविष्य | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 9 फ़रवरी 2022

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022: पहले चरण के लिए प्रचार थमा, सवा दो करोड़ मतदाता तय करेंगे सवा छह सौ प्रत्याशियों का भविष्य

पहले चरण के लिए कल प्रचार शाम छह बजे थम गया। इस चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। यहां 2.27 करोड़ मतदाता 623 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि पहले चरण में मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, मथुरा और आगरा में कुल 58 सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। पहले चरण में 2.27 लाख 83739 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। संवेदनशील बूथों की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में हैं लेकिन वोटर आईकार्ड जारी नहीं किया गया है उन्हें 12 विकल्प दिए गए हैं। इसमें फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में आधारकार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचानपत्र, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र-राज्य सरकार-लोक उपक्रम-पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी किए गए पहचान पत्र, सांसदों-विधायकों-विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। पहले चरण के लिए पुलिस की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। कंद्रीय अर्ध सैनिक बल की 800 कंपनियों के साथ 30 कंपनी पीएसी और बड़ी संख्या में जिलों से पुलिस बल उपलब्ध कराए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...