बुधवार, 9 फ़रवरी 2022
अलीगढ़, में विधानसभा चुनाव में पुलिस की मुस्तैदी की सोमवार रात को पोल खुल गई। खैर थाना क्षेत्र में बरका पुलिस चौकी के सामने उनकी नाक के नीचे ही चोरों ने एक ही रात में एक के बाद एक 16 दुकानों को निशाना बनाया। सभी दुकानों की छत को काटकर लाखों रुपये का सामान पार कर दिया।
चोरी की इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार की सुबह जमकर हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया।चोरी की यह घटना खैर थाना क्षेत्र के गांव बरका चौराहा पर पुलिस चौकी के सामने स्थित मार्केट में हुई। सोमवार की रात में लोग अपनी-अपनी दुकानें बंद करके गए थे। मंगलवार की सुबह जैसे-जैसे लोगों ने अपनी दुकानें खोलीं तो छत कटी देख उनके होश उड़ गए।
इनमें गांन थानपुर के नीरज सिंह की खाद-बीज की दुकान, गांव चांदचोर के सुनील शर्मा की प्लाईबोर्ड की दुकान, अनिल कुमार की दर्जी की दुकान, मनीष की नाई की दुकान, जयवीर की हार्डवेयर, हरवंश की फल, दिनेश सिंह की जनसेवा केंद्र, जंगलिया व शाहरुख की कबाड़े की दुकान, श्रीराम पंडित की परचून की दुकान, आमिर खान की नाई की दुकान, संजय उटवारा की बिल्डिग मैटेरियल की दुकान शामिल हैं। दिनेश कुमार ने बताया कि उनकी दुकान से 60 हजार रुपये व बैट्री चोरी हुई है। चुनावी मुस्तैदी के बीच एक ही रात में 16 दुकानों में चोरी की घटना से लोग आक्रोशित हो गए। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे जाम लगा दिया और हंगामा शुरू हो गया।
एक टिप्पणी भेजें