दिनाँक 09.2.2022 को थाना मुण्डाली पर पंजीकृतमु0अ0सं0 25/22धारा 420/467/468/471/34 भादवि में वाछिंत चल रहे दो नफर अभियुक्त अंकुर पुत्र चमन सिंह निवासी ग्राम मऊखास थाना मुण्डाली मेरठ व भूपेन्द्र पुत्र चन्द्रपाल निवासी 751 मुरारीनगर कालिन्दी कुंज खुर्जा थाना खुर्जा नगर जिला बुलन्दशहर तथा एक अभियुक्ता कु0 प्रियंका उर्फ प्रिन्सी पुत्र मनोज कुमार निवासी मऊखास थाना मुण्डाली मेरठ को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा अपने 02 अन्य साथियो की मदद से कु0 प्रियंका के दादा श्री कृष्णपाल की चैक बुक से दो चैक व खाते से जुडा मोबाईल नम्बर का सिम चोरी कर खाते से धोखा धडी कर 52 लाख रुपये निकाल लिये थे । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से आरोपियो को गिरफ्तार करते हुये अभियुक्त अंकुर के कब्जे से 02 लाख 20 हजार तथा अभियुक्त भूपेन्द्र के कब्जे से 05 लाख रुपये तथा अभियुक्ता कु0 प्रियंका उर्फ प्रिन्सी के कब्जे से 04 लाख 05 हजार रुपये बरामद किये गये है । अभियोग में वाछिंत अभियुक्त होशियार पुत्र चतर सिंह निवासी ग्राम विचौला थाना खुर्जा देहात जिला बुलन्दशहर व नरेन्द्र पुत्र भीमसैन निवासी आकलपुर थाना रबुपूरा जिला गौतमबुद्धनगर के खाते सीज करा दिये गये है । गिरफ्तार सुदा दो अभियुक्त व एक अभियुक्ता को माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया है ।
गिरफ्तार
अभियुक्तएव अभियुक्ता
1- अंकुर पुत्र चमन सिंह निवासी ग्राम मऊखास थाना
मुण्डाली मेरठ ।
2- भूपेन्द्र पुत्र चन्द्रपाल निवासी 751
मुरारीनगर कालिन्दी कुंज खुर्जा थाना खुर्जा नगर जिला बुलन्दशहर ।
3- कु0प्रियंका उर्फ प्रिन्सी पुत्र मनोज कुमार निवासी
मऊखास थाना मुण्डाली मेरठ ।
वरामदगी
का विवरणः 11 लाख 25 हजार 200
रुपये
गिरफ्तार
करने वाली टीम
1- उ0नि0 श्री शिव कुमार चौकी प्रभारी मऊखास
2-
है0का0
146 तसलीम अहमद
3-
का02070
अतुल राघव
4-
का01157
दीपक कुमार –सर्विलांस टीम
5-
का0436
राहुल कुमार - सर्विलांस टीम
म0का0 699 मीनू
एक टिप्पणी भेजें