नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इंटीग्रेटेड ओम्बड्समैन स्कीम और रिटेल डायरेक्ट स्कीम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लांच किया | जहां इंटीग्रेटेड ओम्बड्समैन स्कीम का मकसद शिकायतों को दूर करने वाली प्रणाली में और ज्यादा सुधार लाना है वहीं RBI की रिटेल डायरेक्ट स्कीम से जहां गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में रिटेल पार्टिसिपेशन बढ़ेगा |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ' आज जिन दो योजना को लांच किया गया है, उनसे देश में निवेश के दायरे का विस्तार होगा और कैपिटल मार्केटस को एक्सेस करना निवेशकों के लिए अधिक आसान, व अधिक सुविधाजनक रहेगा | भारत में सभी गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में सुरक्षा की गारंटी होती है, इसलिए छोटे निवेशकों को अपने निवेश पर सुरक्षा का आश्वासन मिलेगा |
प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा | उन्होंने कहा,' 2014 से पहले बैंकिंग सिस्टम को जिस तरह से नुकसान पहुंचाया गया था इसके बारे में सभी को पता है | पिछले 7 सालों में NPA को पारदर्शिता के साथ रिकॉग्नाइज किया गया, रिकवरी और रेजॉल्यूशन पर दिया गया, पब्लिक सेक्टर बैंकों और फाइनेंशियल सिस्टम में एक के बाद एक रिफॉर्म्स किए गए |' प्रधानमंत्री ने कहा,' सिस्टम से खिलवाड़ करने वाले विलफुल डिफॉल्टर्स का फंड जुटाने का रास्ता बंद कर दिया गया है |'
RBI के दायरे में को-ऑपरेटिव बैंकों को भी लाया गया
मोदी ने कहा,' बैंकिंग सेक्टर को और मजबूत करने के लिए को-ऑपरेटिव बैंकों को भी आरबीआई के दायरे में लाया जाएगा | इससे इन बैंकों की गवर्नेंस में भी सुधार आ रहा है और जो लाखों डिपॉजिट्स है उनके भीतर भी इस सिस्टम के प्रति विश्वास मजबूत हो रहा है |
एक टिप्पणी भेजें