मेरठ
वेस्ट यूपी के वकील गुरुवार को रहेंगे न्यायिक कार्य से विरत वकीलों का कहना है कि हमें सीएम से मिलने का समय नहीं दिया गया | वकीलों ने कहा कि हम वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग लंबे समय से करते हुए लड़ाई लड़ रहे हैं वकीलों के फूटे गुस्से को देखते हुए पुलिस व प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मच गया | बार एसोसिएशन गौतम बुध नगर के सभागार में हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति की एक बैठक आयोजित की गयी | जिसकी अध्यक्षता समिति के चेयरमैन महावीर सिंह त्यागी व संचालक संयोजक सचिन चौधरी ने किया | यह बैठक गौतम बुध नगर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी व सचिव ऋषि टाईगर के आतिथ्य में आयोजित की गयी |
इस बैठक में अलग-अलग मुद्दों पर हुई बातचीतबैठक में पश्चिम यूपी में बेच स्थापना को लेकर विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की गयी | आज गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ मेरठ आएंगे जिन से मिलने के लिए वकीलों ने समय मांगा था और उन्हें समय नहीं दिया गया | जिससे गुस्सा होकर पश्चिम यूपी के समस्त जिलों के वकीलों ने गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहकर मेरठ में इकट्ठा होंगे |
सरकार वकीलों की आवाजों को दबा रही है
मेरठ बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री राम कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार वकीलों की आवाजों को दबा रही है | वकील पुतला दहन कर काले झंडे दिखाएंगे | वकील अपनी मांग को लेकर 40 वर्षों से लड़ाई लड़ते आ रहे हैं |
एक टिप्पणी भेजें