मेरठ
मेरठ में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की घोषणा की उन्होंने कहा कि यह यूनिवर्सिटी मेजर ध्यानचंद के नाम पर बनेगी | टोक्यो ओलंपिक और टोक्यो पैरालंपिक में खिलाड़ियों ने जो प्रदर्शन किया है वह अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है | मेरठ की जब बात आती है तो मेरठ स्पोर्ट्स के लिए जाना जाता है | लेकिन उसे यह पहचान अब तक नहीं मिली थी | लेकिन आज मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बन रही है जो उत्तर प्रदेश के साथ देशभर के खिलाड़ियों के लिए नई दिशा तय करेंगी | सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में समारोह आयोजन में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश के 17 पदक विजेताओं को 19 पुरस्कारों से सम्मानित किया | सीएम योगी आदित्यनाथ ने खेल प्रदर्शनी का जायजा लिया और कैरम बोर्ड भी खेला |
मेरठ में पहले डर का माहौल था, आज मेरठ भहमुक्त
यूपी चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि मेरठ में मैं कई बार आया था लेकिन पहले जो डर का माहौल था वह अब नहीं है | मेरठ और आसपास के क्षेत्र में शाम को बहन बेटियों को घर से निकलने में डर लगता था व्यापारियों को डर लगता था आज यूपी भयमुक्त है | अनुराग ठाकुर ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधा कहा कि वे कहते थे कि आज खेलों के नाम पर संसद प्रतिस्पर्धा क्यों हो रही है | अखिलेश यादव खेलों को रोकने वाले थे हम खेलों को देने वाले हैं |
और क्या क्या कहा?
- आने वाले समय में 80 से ज्यादा खिलाड़ी पैरालंपिक ओलंपिक में जाने का काम करेंगे |
- यह जो खिलाड़ी आज कार्यक्रम में मौजूद हैं इन्हें इवेंट्स चाहिए, प्रतिस्पर्धा चाहिए, भविष्य में इन खिलाड़ियों को मंच पर मेडल देने का काम भी किया जाएगा |
- जब से पैरालंपिक शुरू हो गई है भारत ने 12 मेडल जीते हैं लेकिन इस बार हमने अकेले 19 मेडल जीते |
- पैरालंपिक में 7 खिलाड़ी हमारे पश्चिम क्षेत्र के हैं कोविड-19 आक्रमण के समय में भी इन खिलाड़ियों ने हौसला नहीं हारा और ये खिलाड़ी अपने घर नहीं बैठे
- आज मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बन रही है, जो मेरठ केवल स्पोर्ट्स उपकरण के लिए जाना जाता था उसेएक नई पहचान मिल रही है|
अन्य लोगों ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि जो कार्यक्रम कभी हरियाणा सरकार अपने खिलाड़ियों के लिए करती थी आज उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है लेकिन यहां देशभर के खिलाड़ियों का सम्मान किया जा रहा है |
एक टिप्पणी भेजें