विशेष संवाददाता(मनीष उर्फ गोपू)
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गंगोह मे बृहस्पतिवार की सुबह दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों के शव एक खेत में बने धार्मिक स्थल के पास पड़े मिले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची एवं घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मामले की जांच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कहा है की हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है। छानबीन की जा रही है।जानकारी के अनुसार जनपद निवासी दो सगे भाई आज सुबह घर से एक साथ निकले थे। चंद घंटे बाद ही उनके शव गांव मैनपुरा के पास एक खेत में बने धर्मस्थल के नजदीक पड़े मिले। दो शव मिलने की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की। पहचान करने पर सामने आया कि गांव मोहनपुर निवासी दोनों मृतक सगे भाई हैं।
हत्या किसने और क्यों की इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं हो सकी है। एसपी देहात अतुल शर्मा सहित पूरी पुलिस टीम मौके पर मौजूद है। वहीं दो भाइयों के हत्या की खबर सुनकर परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है। जांच में यह भी सामने आया है कि एक भाई को धार्मिक स्थल पर ही गोली मारी गई है, जबकि दूसरे ने जान बचाकर भागने की कोशिश की, तो उसे कुछ दूरी पर घेरकर मारा गया है। मरने वालों के नाम मन्नू और लिल्लु बताए जा रहे हैं।स्थानीय लोगों ने पुलिस पूछताछ में बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहनपुरा निवासी 50 वर्षीय पुन्नू भगत एवं उसका भाई 40 वर्षीय लीलू अपने खेत पर बने देवस्थान एवं बागड़ धाम की प्रत्येक दिन सुबह के समय नियमित पूजा करने जाते थे। गुरुवार सुबह भी वह पूजा करने के लिए ही निकले थे, जहां पर पहले से ही घात लगाए बैठे हत्यारों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
एक टिप्पणी भेजें