वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा अपराधियो की धर पकड हेतु चलाये गये अभियान व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सरधना मेरठ के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना जानी जनपद मेरठ के नेतृत्व में थाना जानी पुलिस द्वारा आज दिनांक 17.11.21 को समय 11.30 बजे चैकिग व गस्त के दौरान अभियुक्तगण 1. नूर मौहम्मद उर्फ काला पुत्र इकलाख उर्फ लम्बू 2. सद्दाम पुत्र इकलाख उर्फ लम्बू निवासीगण जानी कला थाना जानी जनपद मेरठ को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में मा0न्यायालय किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. नूर मौहम्मद उर्फ काला पुत्र इकलाख उर्फ लम्बू निवासी जानी कला थाना जानी
जनपद मेरठ
2. सद्दाम पुत्र इकलाख उर्फ लम्बू निवासी जानी कला थाना जानी जनपद मेरठ
गिरप्तारी करने वाली पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक श्री संजय वर्मा थाना जानी जनपद मेरठ
2- उ0नि0 श्री रविन्द्र कुमार मलिक थाना जानी जनपद मेरठ
3- का0 1458 सुधीर कुमार थाना जानी मेरठ
एक टिप्पणी भेजें