आदिवासी बड़े उत्साह और नाचते हुए भोपाल के जंबूरी मैदान में आ पहुंचे है | संसद सुमेर सिंह सोलंकी ने आदिवासियों को संबोधित किया | झाबुआ से आए आदिवासियों ने भगोरिया नृत्य किया| मंत्री के भोपाल पहुंचते ही सबसे पहले स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान और राज्यपाल मूंग भाई पटेल समेत कि भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी की |
प्रधानमंत्री की विजिट की वजह से रानी कमलावती रेलवे स्टेशन की आसपास की सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं | रानी कमलावती रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा की गई है | बसों का रूट बदलने से यात्रियों को भी परेशानी हो रही है |
एक टिप्पणी भेजें